विधान परिषद की चार सीटों के लिए आज पड़ेंगे वोट
पटना : विधान परिषद की चार सीटों के लिए नौ मार्च को होने वाले चुनाव को लेकर चुनाव अायोग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच करीब 497 मतदान केंद्रों पर चार लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार करा प्रयोग करेंगे. गया स्नातक, गया शिक्षक, कोसी शिक्षक और सारण स्नातक […]
पटना : विधान परिषद की चार सीटों के लिए नौ मार्च को होने वाले चुनाव को लेकर चुनाव अायोग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच करीब 497 मतदान केंद्रों पर चार लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार करा प्रयोग करेंगे. गया स्नातक, गया शिक्षक, कोसी शिक्षक और सारण स्नातक निर्वाचन की सीट के लिए नौ मार्च को मतदान कराया जायेगा.
सुबह के आठ बजे से शाम चार बजे तक वोट डाले जायेंगे. चुनाव को देखते हुए यूपी और झारखंड से सटी सीमा को सील किया गया है. हर आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जायेगी. चुनाव आयोग ने स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है. दूरभाष संख्या 0612-2215978 पर कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना दे सकेंगे और 0612-2215611 पर फैक्स से सूचना भेज सकेंगे.
सरकारी कर्मी हुए मतदाता तो आवेदन पर मिलेगी अतिरिक्त आकस्मिक छुट्टी : मतदान में भाग लेने के लिए संबंधित चुनाव वाले इलाके में केंद्र और राज्य सरकार के कर्मियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है. इसके लिए उन्हें अपने कार्यालय में आकस्मिक अतिरिक्त अवकाश के लिए आवेदन करना होगा. यह लाभ आम तौर पर घोषित आकस्मिक अवकाश के अतिरिक्त होगा.
उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बैजनाथ कुमार सिंह के मुताबिक मतदाता बैलेट पेपर पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. उन्हें संबंधित प्रत्याशी के नाम के समक्ष अपने पसंद का क्रमांक लिखना होगा. उन्होंने बताया कि मतदाताओं को अपने फोटो पहचानपत्र के अलावा विकल्प के रूप में पासपोर्ट व आधार कार्ड समेत नौ में किसी एक दस्तावेज का उपयोग करना होगा.
सबसे अधिक गया स्नातक सीट पर मतदाता : चुनाव आयोग के मुताबिक चार सीटों में सबसे अधिक मतदाताओं के नाम गया स्नातक की सीट पर निबंधित हैं. यहां 1,21,304 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं, सारण स्नातक की सीट पर 90163 मतदाता वोट डालेंगे. जबकि, गया शिक्षक सीट के लिए 14,196 और कोसी शिक्षक सीट के लिए 14,064 मतदाता वोट डालेंगे.
इनका कार्यकाल हो रहा आठ मई को खत्म : विधान परिषद के तीन मौजूदा सदस्यों का कार्यकाल आठ मई को समाप्त हो रहा है. इनमें भाजपा के अवधेश नारायण सिंह, जदयू के संजीव कुमार सिंह, रालोसपा के संजीव श्याम सिंह के नाम शामिल हैं. महाचंद्र प्रसाद सिंह की सीट पूर्व से खाली है.
इसके लिए गया स्नातक की सीट पर भाजपा के अवधेश नारायण सिंह के मुकाबले महागंठबंधन के दो दल राजद और कांग्रेस के उम्मीदवार एक-दूसरे को चुनौती दे रहे हैं. यहां राजद ने पेशे से चिकत्सिक डाॅ पुनीत कुमार सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, कांग्रेस से डाॅ अजय कुमार सिंह प्रत्याशी हैं. गया शक्षिक निर्वाचन सीट पर एनडीए के रालोसपा के संजीव श्याम सिंह और लोजपा के डाॅ डीएन सिन्हा उम्मीदवार हैं. इसी सीट पर कांग्रेस के हृदय नारायण सिंह और राजद के डाॅ दिनेश प्रसाद यादव के बीच मुकाबला है.
कोसी शिक्षक सीट पर मुख्य मुकाबला जदयू के संजीव कुमार सिंह और भाजपा के बीच है. जबकि, सारण स्नातक की सीट पर एनडीए में हम के महाचंद्र प्रसाद सिंह की मुकाबला जदयू के प्रो वीरेंद्र प्रसाद यादव से हो रहा है.