राशन कार्ड की कतार में फंसे लोग, हंगामा
पावर कट से बढ़ी परेशानी पटना सिटी : अनुमंडल कार्यालय में राशन कार्ड के लिए आवदेन जमा करने के लिए बनाये गये काउंटर पर बुधवार को भी हंगामे की स्थिति रही. हालांकि, अनुमंडल कार्यालय में तैनात सुरक्षा प्रहरी भीड़ को नियंत्रित व कतार में खड़ा करने में लगे थे. उस पर से बीच-बीच में बत्ती […]
पावर कट से बढ़ी परेशानी
पटना सिटी : अनुमंडल कार्यालय में राशन कार्ड के लिए आवदेन जमा करने के लिए बनाये गये काउंटर पर बुधवार को भी हंगामे की स्थिति रही. हालांकि, अनुमंडल कार्यालय में तैनात सुरक्षा प्रहरी भीड़ को नियंत्रित व कतार में खड़ा करने में लगे थे.
उस पर से बीच-बीच में बत्ती गुल हो जाने की स्थिति में काम ठप पड़ जाता था. इस कारण आवेदकों की ओर से हंगामा मचाया जाता था. एक तरफ महिलाओं की कतार से दूसरी ओर पुरुष की कतार. कतार के बीच में शामिल होने की कोशिश करने पर जहां पुलिसकर्मी खदेड़ते, वहीं आवेदक भी हंगामा करते.
एसडीओ योगेंद्र सिंह की ओर से बनाये गये रोस्टर के तहत बुधवार को पटना नगर निगम के अधीन वार्ड संख्या 49,51, 55 व 50 के अलावा मरची व दनियावां प्रखंडों के आवेदकों का आवेदन लेना था. इसके लिए अफरा-तफरी की स्थिति मची थी,क्योंकि एक ही आरटीपीस के काउंटर पर आवेदन जमा करना था.
आवेदन प्राप्ति की स्थिति स्थिति का आकलन करने पहुंचे वार्ड पार्षद मुमताजजहां, बलराम चौधरी, धर्मेंद्र प्रसाद मुन्ना व राजद नेता मो जावेद का कहना है कि काउंटर की संख्या बढ़ाने का आग्रह प्रदर्शन के दौरान एसडीओ से किया था, लेकिन एक ही काउंटर पर प्रखंड व पंचायत के साथ वार्ड का आवेदन लिया जा रहा है. इससे भीड़ अधिक हो जा रही है. स्थिति यह है कि आवेदक अगर आज फॉर्म जमा नहीं करते हैं, तो एक सप्ताह बाद फिर आवेदन करने का नंबर आयेगा. काउंटर की संख्या बढ़ाने के लिए आंदोलन किया जायेगा.