अभियंता नगर इलाके में आज चार घंटे बिजली नहीं
पटना : गुरुवार को पटना सिटी क्षेत्र के तीन फीडरों का मेंटेनेंस 11 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक किया जायेगा. इसमें 11 केवीए के पहाड़ी, गायघाट और बैरिया फीडर शामिल है. इन फीडरों से मेंटेनेंस के दौरान बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. इससे पहाड़ी इलाका, गायघाट, लोहरवा घाट, घोष गली, बजरंगपुरी, आलमगंज चौकी, चाम […]
पटना : गुरुवार को पटना सिटी क्षेत्र के तीन फीडरों का मेंटेनेंस 11 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक किया जायेगा. इसमें 11 केवीए के पहाड़ी, गायघाट और बैरिया फीडर शामिल है. इन फीडरों से मेंटेनेंस के दौरान बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. इससे पहाड़ी इलाका, गायघाट, लोहरवा घाट, घोष गली, बजरंगपुरी, आलमगंज चौकी, चाम कॉलोनी, मानपुर, बैरिया, इलाहीबाग, नयाचक, कनौजीकचवारा और गोपालपुर आदि इलाकों में छह घंटा बिजली आपूर्ति ठप रहेगी.
इसके साथ ही 11 केवीए के मेस फीडर का मेंटेनेंस 11 से 3 और 11 केवीए के डेडकेटर फीडर का मेंटेनेंस 11 से एक बजे के बीच किया जायेगा. इस दौरान अभियंता नगर, आर्य समाज रोड, चंद्रशेखर नगर, आइएएस कॉलोनी में चार घंटा और मुबारकपुर, मठियापुर, नरगदा, अाशोपुर, आनंद बाजार और मैनपुरा आदि इलाकों में दो घंटा बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.
वहीं, नागेश्वर फीडर का मेंटेनेंस 11 से एक और 33 केवीए के टेलकॉम फीडर का मेंटेनेंस 10 से 12:30 बजे तक किया जायेगा. इस दौरान नागेश्वर कॉलोनी, पी एंड टी कॉलोनी, बीसी रोड, अलंकार प्लैस, कवि रमण पथ, सब्जीबाग, अशोक राजपथ, सिविल कोर्ट, बारीपथ और समाहरणालय आदि इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.