यूपी के नतीजों का होगा बड़ा असर : जीतन राम मांझी
पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह हिंदुस्तानी अवाम मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों का बिहार में बड़ा असर होगा. उत्तर प्रदेश में अगर भाजपा हारती है, तो बिहार में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद नीतीश कुमार को हटा सकते हैं और अपने बेटे तेजस्वी […]
पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह हिंदुस्तानी अवाम मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों का बिहार में बड़ा असर होगा. उत्तर प्रदेश में अगर भाजपा हारती है, तो बिहार में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद नीतीश कुमार को हटा सकते हैं और अपने बेटे तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनाने सकते हैं.
वहीं, अगर भाजपा की जीत हुई तो नीतीश कुमार खुद लालू प्रसाद का साथ छोड़ सकते हैं और भाजपा के समर्थन से मुख्यमंत्री बने रह सकते हैं. नीतीश कुमार केंद्र की राजनीति में भी जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि यूपी चुनाव में भाजपा ने बिहार के सहयोगियों को नहीं पूछा. ऐसे में यूपी में भाजपा की जीत व हार दोनों की जवाबदेही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की होगी. उन्होंने कहा कि हमारी वजह से ही बिहार में भाजपा को 53 सीटें मिल सकी थीं.