233 में 143 स्वतंत्रता सेनानी ‘लापता’, रुक गया सम्मान भत्ता
कइयों के पते स्पष्ट नहीं 90 स्वतंत्रता सेनानी हुए उपस्थित पटना :पटना सदर के 233 में से 143 स्वतंत्रता सेनानियों की पिछले एक साल से कोई खोज खबर नहीं है. वे कहां है, क्या कर रहे हैं… इस बारे में कोई सूचना नहीं है. जिला प्रशासन ने उनके दिये गये पते पर पिछले एक साल […]
कइयों के पते स्पष्ट नहीं 90 स्वतंत्रता सेनानी हुए उपस्थित
पटना :पटना सदर के 233 में से 143 स्वतंत्रता सेनानियों की पिछले एक साल से कोई खोज खबर नहीं है. वे कहां है, क्या कर रहे हैं… इस बारे में कोई सूचना नहीं है. जिला प्रशासन ने उनके दिये गये पते पर पिछले एक साल में कई बार पत्र लिखकर उपस्थित होने का आग्रह किया, लेकिन वे नहीं आये. नतीजतन उन्हें दिया जानेवाला स्वतंत्रता सेनानी सम्मान भत्ता रोक दिया गया है.
वहीं, 90 स्वतंत्रता सेनानी, जो उपस्थित हुए, उन्हें अनुमंडल कार्यालय की तरफ बकाया भत्ता उनके खाते में जारी कर दिया गया है.
संगठन को पत्र लिख कर वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया: अनुमंडल पदाधिकारी माधव कुमार सिंह ने बताया कि बार-बार पत्र लिखे जाने के बाद भी नहीं आने पर गुरुवार को स्वतंत्रता सेनानियों के संगठनों को पत्र लिख कर वेरिफिकेशन के लिए आने का आग्रह किया गया है. जहां तक हो सका है स्वतंत्रता सेनानियों के घर जाकर पते का मिलान किया गया है. कइयों के पते स्पष्ट नहीं होने के कारण वेरिफिकेशन नहीं हो पाये हैं.
ये कागजात लेकर जाएं
पेंशन पेपर ऑर्डर
पहचान पत्र
पेंशन बुक की कॉपी
बैंक पासबुक की अपडेटेड कॉपी
बैंक ब्रांच का आइएफएससी कोड
वेरिफिकेशन की प्रक्रिया
सम्मान भत्ता के वितरण में पूर्व में सामने आयी गड़बड़ियों के बाद वेरिफिकेशन अनिवार्य हो गया है. आप स्वतंत्रता सेनानी हैं या उनकी पत्नी या पति हैं, तो अनुमंडल कार्यालय में उपस्थित होकर आप सम्मान भत्ता पा सकते हैं.
अगर आप बीमार हैं या फिर आने में समर्थ हैं, तो अनुमंडल पदाधिकारी को सूचित कर सकते हैं. उन्हें मोबाइल नंबर 9473191200 या 0612-22219053 पर कॉल कर सकते हैं.
जिन स्वतंत्रता सेनानियों का वेरिफिकेशन नहीं हुआ है, वे एक सप्ताह के भीतर अनुमंडल कार्यालय उपस्थित होकर सम्मान भत्ता प्राप्त कर सकते हैं.
माधव कुमार सिंह, एसडीओ, पटना सदर
5000 रुपये हुआ भत्ता : स्वतंत्रता सेनानी को सम्मान भत्ता के रूप में हर महीने 5000 रुपये दिये जाते हैं. 2015 से पहले उन्हें 2000 रुपये मिलते थे. पहले कोऑपरेटिव बैंक के जरिये उन्हें यह राशि दी जाती थी. लेकिन नये नियम के अनुसार वे किसी भी बैंक से राशि प्राप्त कर सकते हैं.