एक नवजात बच्ची को झाड़ी में छोड़ कर भागी मां, दूसरे नवजात का शव गांधी मैदान से बरामद

पटना : बिहार के पटना में दो अलग-अलग जगहों सेएकही दिन शर्मसार करने वाली दो घटनाएं प्रकाश में आयीं है. पटना के गांधी मैदान के अंदर से जहां एक ओर एक नवजात का शव बरामद हुआ है. वहीं दूसरी ओर एक मां ने जन्म के बाद अपनी नवजात बच्ची को झाड़ियों में छोड़ दियाऔर फरार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2017 10:11 AM

पटना : बिहार के पटना में दो अलग-अलग जगहों सेएकही दिन शर्मसार करने वाली दो घटनाएं प्रकाश में आयीं है. पटना के गांधी मैदान के अंदर से जहां एक ओर एक नवजात का शव बरामद हुआ है. वहीं दूसरी ओर एक मां ने जन्म के बाद अपनी नवजात बच्ची को झाड़ियों में छोड़ दियाऔर फरार हो गयी.

गांधी मैदान के अंदर मिला नवजात का शव, नोंच कर खाने की फिराक में थे कुत्ते
पटनास्थित गांधी मैदान के मेन गेट से कुछ दूरी पर कोने में एक नवजात का शव कपड़े में लपेटा हुआ बरामद किया गया. बताया जाता है कि नवजात के शव के होने की जानकारी लोगों के माध्यम से पुलिस को मिली और फिर शव को बरामद किया गया. नवजात के शव को कुत्ते नोंच कर खाने की फिराक में थे और मुंह से कपड़े को खींच रहे थे. इसी बीच लोगाें की नजर पड़ी और फिर पुलिस को जानकारी दी गयी. नवजात को देखने से यह प्रतीत होता था कि उसका जन्म तीन-चार घंटे पूर्व ही हुआ था.

झाड़ी में नवजात बच्ची को छोड़ कर मां फरार
पटना सिटी. बेटी होने का अभिशाप फिर एक वार देखने को मिला, जब मां ने जन्म के बाद नवजात बच्ची को झाड़ियों में छोड़ दिया. गुरुवार को आलमगंज थाना क्षेत्र के फार्मेसी कॉलेज के पास झाड़ी में नवजात बच्ची मिली़ बच्ची के रोने की आवाज सुन फार्मेसी कॉलेज के छात्र वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. बाद में बच्ची को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई में भरती कराया गया. चिकित्सकों ने बताया कि बच्ची ठीक है.

दूसरी ओर, अस्पताल के महिला व प्रसूति विभाग में प्रसव के लिए भरती सैदपुर के मधुसुदन की पत्नी बच्ची को जन्म देने के बाद बगैर नाम कटाये अस्पताल से बच्ची के साथ चली गयी है. अस्पताल प्रशासन इसी से जोड़ कर मामले में जांच- पड़ताल कर रहा है. इधर, पुलिस का कहना है कि बच्ची स्वस्थ है़ बताते चलें कि इस तरह का तीसरा मामला है, जिसमें नवजात बच्ची को छोड़ कर मां फरार हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version