आधुनिक सुविधाएं और खुशनुमा माहौल में बच्चे का कराएं टीकाकरण
पटना : सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण के दौरान इंफेक्शन की आशंका और बच्चों में सुई डर भूल जाइए. अब आप आधुनिक सुविधाओं के साथ खुशनुमा माहौल में टीकाकरण करा सकेंगे. इनकम टैक्स चौराहा स्थित गार्डिनर अस्पताल में शुक्रवार को जिला का पहला मॉडल टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने किया. इस केंद्र […]
पटना : सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण के दौरान इंफेक्शन की आशंका और बच्चों में सुई डर भूल जाइए. अब आप आधुनिक सुविधाओं के साथ खुशनुमा माहौल में टीकाकरण करा सकेंगे. इनकम टैक्स चौराहा स्थित गार्डिनर अस्पताल में शुक्रवार को जिला का पहला मॉडल टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने किया.
इस केंद्र में आधुनिक व उन्नत पद्धति से टीकाकरण की सुविधा दी जायेगी. साथ ही बच्चों के मन से टीकाकरण का डर निकालने के लिए खुशनुमा इंटीरियर डिजाइन किया गया है. उनके खेलने के लिए खिलौने भी उपलब्ध हैं.
जिला के शहरी इलाके में 72.5 फीसदी टीकाकरण सरकारी अस्पतालों में किया जाता है. जबकि राष्ट्रीय आंकड़ा 82.1 फीसदी है. आंकड़े में वृद्धि हो, इस उद्देश्य से मॉडल टीकाकरण केंद्र की शुरुआत की गयी है. आने वाले दिनों में गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में मॉडल केंद्र की स्थापना की जायेगी.
बेटियों के टीकाकरण पर जोर
यह केंद्र बेटियों के संपूर्ण टीकाकरण के लिए अभिभावकों को जागरूक
भी करेगा. डीएम ने कहा कि ‘भूल न जाना, बेटी का टीकाकरण कराना’ स्लोगन के साथ बेटियों के टीकाकरण कराने का प्रचार-प्रसार किया
जायेगा. शुभारंभ के दौरान सिविल सर्जन जीएस सिंह, स्वास्थ्य विभाग के एडिशनल सेक्रेटरी डॉ. पीके झा, यूनिसेफ के स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. अली आदि उपस्थित थे.
सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण की स्थिति
स्थान शहरी ग्रामीण कुल
पटना 72.5 94.1 84.6
बिहार 87.0 96.4 95.5
भारत 82.1 94.2 90.7
(आंकड़े प्रतिशत में, राष्ट्रीय स्वास्थ्य सर्वेक्षण-4 की रिपोर्ट के अनुसार)
ये टीके उपलब्ध : बीसीजी, हेपेटाइटिस बी, ओपीवी, आइपीवी, पेंटावैलेन्ट, डीपीटी, खसरा, जापानी इंसेफलाइटिस, टेटवैक