निगम चुनाव : मतदान केंद्रों पर दावा-आपत्ति करें आज तक
पटना : विभिन्न नगर निकायों के लिए होनेवाले चुनाव के लिए पटना जिले में कुल 1941 मतदान केंद्र तय किये गये हैं. इसमें से पटना नगर निगम क्षेत्र में 1519 मतदान केंद्र तय किये गये हैं. जिला निर्वाचन उप पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी ने बताया मतदान केंद्रों पर दावा-आपत्ति शनिवार तक की जा सकती है. इसके […]
पटना : विभिन्न नगर निकायों के लिए होनेवाले चुनाव के लिए पटना जिले में कुल 1941 मतदान केंद्र तय किये गये हैं. इसमें से पटना नगर निगम क्षेत्र में 1519 मतदान केंद्र तय किये गये हैं. जिला निर्वाचन उप पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी ने बताया मतदान केंद्रों पर दावा-आपत्ति शनिवार तक की जा सकती है.
इसके लिए निकायों के निर्वाची पदाधिकारी को लिखित आपत्ति या दावा दर्ज किया जा सकता है. इसके बाद जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा आपत्ति और दावे की जांच की जायेगी. सूची में सुधार के बाद राज्य निर्वाचन आयोग को भेजी जायेगी. अप्रैल माह में मतदान केंद्रों की अंतिम सूची जारी की जायेगी.
आप भी करें दावा-आपत्ति
दावा-आपत्ति की प्रक्रिया में कोई भीभाग ले सकता है. दरअसल, मतदान केंद्रों की स्थिति सार्वजनिक कर आम लोगों से यह राय ली जाती है किकहीं कोई गड़बड़ी तो नहीं हुई. अगर किसी खास क्षेत्र के मतदाताओं कोऐसा लगता है कि उनका मतदान केंद्र काफी दूर हो गया है या फिर वहां तक पहुंचने में दिक्कत है, तो आवेदन के साथ निर्वाची पदाधिकारी को शिकायत कर सकते हैं.
बख्तियारपुर व फतुहा में हो रहा वार्ड गठन
बख्तियारपुर और फतुहा नगर पंचायत को नगर परिषद घोषित किया गया है. ऐसे में यहां फिलहाल वार्ड गठन का काम चल रहा है. दोनों में पहले 23-23 वार्ड थे. पुनर्गठन के बाद वार्डों की संख्या बढ़ जायेगी.