भीड़ बढ़ने पर बढ़ेगा प्लेटफॉर्म टिकट का दाम
पटना : भीड़ बढ़ने पर प्लेटफॉर्म किराया बढ़ सकता है. रेलवे बोर्ड ने प्लेटफार्मों पर अतिरिक्त भीड़-भाड़ से निबटने को लेकर डीआरएम को यह अधिकार सौंपा है. अधिकारियों ने बताया कि एक अप्रैल 2015 से प्लेटफॉर्म टिकट किराया पांच रुपये से बढ़ा कर 10 रुपये कर दिया गया है. हालांकि, किसी अवसर पर प्लेटफॉर्म पर […]
पटना : भीड़ बढ़ने पर प्लेटफॉर्म किराया बढ़ सकता है. रेलवे बोर्ड ने प्लेटफार्मों पर अतिरिक्त भीड़-भाड़ से निबटने को लेकर डीआरएम को यह अधिकार सौंपा है. अधिकारियों ने बताया कि एक अप्रैल 2015 से प्लेटफॉर्म टिकट किराया पांच रुपये से बढ़ा कर 10 रुपये कर दिया गया है.
हालांकि, किसी अवसर पर प्लेटफॉर्म पर भीड़ बढ़ती है, तो इस भीड़ को काम करने के लिए रेलमंडल के डीअारएम अपने क्षेत्र के स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट को 10 रुपये से भी अधिक बढ़ा सकते हैं.
खास कर पर्व-त्योहारों में प्लेटफार्मों पर होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही होली को देखते हुए रेलवे परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. अतिरिक्त टिकट काउंटरों के साथ ही इ-टिकट बुकिंग सिस्टम, ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन, सिटी बुकिंग ऑफिस और मोबाइल एप आदि सुविधाएं भी मुहैया करायी गयी है.