पटना : उत्तर प्रदेश चुनाव के बाद नेताओं की मीठी तकरार देखने को मिल रही है. इसी क्रम में ट्विटर पर बिहार के दो नेताओं का मजाकिया अंदाज आज दिखा. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भाजपा को बहुमत मिलती नजर आ रही है. इसपर बिहार भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने ट्विटर पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से पूछा क्या हाल है….
@laluprasadrjd क्या हाल है ?
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) March 11, 2017
मोदी के इस सवाल पर लालू ने जवाब देते हुए कहा कि ठीक बा.. देखा ना, बीजेपी ने तुम्हें यूपी में नहीं घुसने दिया तो फायदा हुआ…
ठीक बा। देखा ना, बीजेपी ने तुम्हें यूपी में नहीं घुसने दिया तो फायदा हुआ। https://t.co/KBzqOjGdzM
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) March 11, 2017