बीजेपी की शानदार जीत पर बिहार के नेताओं दिये यह बयान, पढ़ें
पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि विधानसभा चुनाव खासकर यूपी की जीत गरीब, किसान विकास और राष्ट्रीयता की जीत है. जीत से तय हो गया है कि गरीबों का भरोसा प्रधानमंत्री के प्रति है. सबका साथ और सबका विकास के बदौलत यह जीत हुई है. पूरे देश में भाजपा की […]
पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि विधानसभा चुनाव खासकर यूपी की जीत गरीब, किसान विकास और राष्ट्रीयता की जीत है. जीत से तय हो गया है कि गरीबों का भरोसा प्रधानमंत्री के प्रति है. सबका साथ और सबका विकास के बदौलत यह जीत हुई है. पूरे देश में भाजपा की लहर है. राय शनिवार को भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. इस मौके पर विपक्ष के नेता डॉ प्रेम कुमार, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव भी मौजूद थे.
जीत नोटबंदी का समर्थन : प्रेम कुमार
विधानसभा में विपक्ष के नेता डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव की शानदार जीत नोटबंदी के प्रति समर्थन भी है. चुनाव परिणाम से यह साबित हो गया है कि पूरा देश प्रधानमंत्री के साथ खड़ा है. पूरे देश में प्रधानमंत्री मोदी की लहर है. पूरा देश आज केसरिया होली मना रहा है. पूरा देश भगवामय हो गया है. देश कांग्रेस मुक्त की ओर बढ़ रहा है.
यूपी की जीत बिहार की राजनीति को भी प्रभावित करेगा : मंगल
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने यूपी की जीत पर कहा कि यूपी का चुनाव परिणाम बिहार की राजनीति को भी प्रभावित करेगा. महागंठबंधन में आग लग चुका है. रघुवंश बाबू और संजय सिंह के बयान से सबकुछ सामने आ गया है. नीतीश कुमार पहले ही मैदान से भाग गये और लालू प्रसाद जहां-जहां भी गये वहां सपा और कांग्रेस चुनाव हार गयी. प्रधानमंत्री की गरीब परस्त नीति और नोटबंदी के फैसले पर भी यह मुहर है.
मोदी सरकार के कामका परिणाम : नंदकिशोर
भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि चुनाव परिणाम मोदी सरकार के ढाई साल के कामकाज का परिलक्षण है. भाजपा को गरीबों का समर्थन मिला है. केंद्र की नीति की जीत है. यूपी की जनता ने मोदी में विश्वास जताया और भ्रष्टाचार और गुंडाराज के खिलाफ वोट दिया. देश में अब जातिवाद और परिवारवाद नहीं विकास का बोलबाला चलेगा.