सदानंद सिंह ने जनता को दी होली की बधाई
पटना. प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने प्रदेश समेत देशवासियों को रंगों के त्योहार होली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी है. उन्होंने शुभकामना संदेश में कहा कि होली का यह त्योहार अपने देश में गंगा-जमुनी संस्कृति काद्योतक है. होलिका दहन बुराइयों का नाश व प्रह्लाद का सुरक्षित बचना अच्छाइयों की जीत […]
पटना. प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने प्रदेश समेत देशवासियों को रंगों के त्योहार होली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी है. उन्होंने शुभकामना संदेश में कहा कि होली का यह त्योहार अपने देश में गंगा-जमुनी संस्कृति काद्योतक है. होलिका दहन बुराइयों का नाश व प्रह्लाद का सुरक्षित बचना अच्छाइयों की जीत का प्रतीक है. वसंतोत्सव के रूप में मनाया जानेवाला यह त्योहार हमारे नये वर्ष व नव प्रकृति का भी संदेश देता है. हमें शांति के वातावरण में मनाते हुए आपसी भाईचारे को बढ़ाना चाहिए.