13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी अस्पतालों में मई से डायलिसिस मुफ्त

नियमित डायलिसिस कराने वाले किडनी के मरीजों को मिलेगी राहत स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में नियम लागू होगा आनंद तिवारी पटना : नियमित डायलिसिस कराने वाले किडनी के मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में अब मरीजों को मुफ्त डायलिसिस की सुविधा मिलेगी. […]

नियमित डायलिसिस कराने वाले किडनी के मरीजों को मिलेगी राहत
स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में नियम लागू होगा
आनंद तिवारी
पटना : नियमित डायलिसिस कराने वाले किडनी के मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में अब मरीजों को मुफ्त डायलिसिस की सुविधा मिलेगी. स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर इसे सभी सरकारी अस्पतालों में लागू करने को कहा गया है.
यह सुविधा मई महीने से मिलना शुरू हो जायेगा. इसके अलावा जिन अस्पतालों में डायलिसिस की सुविधा नहीं है वहां डायलिसिस सेंटर की स्थापना पीपीपी मॉडल के आधार पर होगी. ऐसे में हर दिन प्रत्येक अस्पताल में 40 से 50 मरीजों की डायलिसिस की जा सकेगी. प्रदेश के 17 जिलों में डायलिसिस की सुविधा मरीजों को मिल रही है. इसे बी ब्राउन एजेंसी चलाती है.
इसमें अकेले पटना में चार जगहों पर डायलिसिस की जाती है. सभी संचालित जगहों में मरीजों को मुफ्त डायलिसिस की सुविधा मिलने जा रही है. पीएमसीएच और पूर्णिया सदर अस्पताल में सरकारी तौर पर नि:शुल्क डायलिसिस की जाती है, हालांकि अब भी 21 जिलों में डायलिसिस की सुविधा नहीं है. जिन जिलों में डायलिसिस की सुविधा नहीं है वहां भी मशीन स्थापित करने की बात चल रही है.
अभी लगते हैं 1450 रुपये : प्रदेश के जिन जिलों में डायलिसिस की सुविधा है, वहां अभी मरीज को 1450 रुपये शुल्क के रूप में देना पड़ता है. जबकि निजी अस्पतालों में एक बार डायलिसिस में मरीजों को ढाई से तीन हजार रुपये खर्च होते हैं. लेकिन नये प्रस्ताव पर अब यह रुपये भी मरीजों को नहीं देने होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें