फसल काटने के विवाद में मारपीट, सात लोग जख्मी
दानापुर : शाहपुर थाना क्षेत्र के दिलीपचक में मंगलवार को फसल काटने को लेकर राम अयोध्या राय और श्याम बाबू राय के बीच हुई मारपीट में एक परिवार के सात लोग जख्मी हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया. जख्मी राम अयोध्या के बयान पर श्याम बाबू, उसके […]
दानापुर : शाहपुर थाना क्षेत्र के दिलीपचक में मंगलवार को फसल काटने को लेकर राम अयोध्या राय और श्याम बाबू राय के बीच हुई मारपीट में एक परिवार के सात लोग जख्मी हो गये.
सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया. जख्मी राम अयोध्या के बयान पर श्याम बाबू, उसके भाई राम बाबू राय,योगेंद्र, गोविंद राय समेत एक दर्जन से अधिक लोगों के विरूद्ध नामजद मामला दर्ज कराया गया. थाने के दाउदपुर निवासी व जख्मी रूप नारायण राय ने बताया कि अपने चाचा राम अयोध्या राय, भाई धर्मेंद्र राय, प्रकाश राय, नवल राय, पुत्र जितेंद्र व भतीजा तीथ राय के साथ मंगलवार को नवलखा मंदिर के सामने बालू के रेत पर दिलीपचक में सरसो व अन्य फसल काट रहे थे.
इसी दौरान श्याम बाबू राय, राम बाबू राय, योगेंद्र राय, गोविंद राय अपने पुत्र-भतीजा समेत एक दर्जन लोगों के साथ लाठी-डंडा व तेज हथियार से लैस होकर आये और फसल काटने पर रोक लगाते हुए मारपीट करने लगे. उन्होंने बताया कि करीब साढ़े चार बिगहा जमीन में सरसों, गेंहू समेत अन्य फसल उगाये थे और फसल काटने गये तो मारपीट करने लगे है.
जख्मी रूप नाराय ने बताया कि मारपीट में मेरे चाचा राम आयोध्या राय(60), भाई धर्मेंद्र (30),चचेरा भाई नवल राय (50), प्रकाश राय (35),पुत्र जितेंद्र (29) व भतीजा तीथ राय (32) जख्मी हो गये है. थानाध्यक्ष विकास चंद्र यादव ने बताया कि जख्मी राम अयोध्या के बयान पर नामजद मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.