Advertisement
विकास कोष में लाखों, पर विकास को तरस रहा स्कूल
पटना : स्कूलों को 15 मार्च तक प्रबंधन समिति का गठन कर इसकी सूचना जिला शिक्षा कार्यालय को देनी है. अगर स्कूल प्रबंधन समिति का जिला शिक्षा कार्यालय को सूचित नहीं करती है, तो ऐसे स्कूल प्राचार्यों का नाम माध्यमिक शिक्षा निदेशक को भेज दिया जायेगा. साथ ही संबंधित प्राचार्यों का वेतन रोक दिये जायेंगे. […]
पटना : स्कूलों को 15 मार्च तक प्रबंधन समिति का गठन कर इसकी सूचना जिला शिक्षा कार्यालय को देनी है. अगर स्कूल प्रबंधन समिति का जिला शिक्षा कार्यालय को सूचित नहीं करती है, तो ऐसे स्कूल प्राचार्यों का नाम माध्यमिक शिक्षा निदेशक को भेज दिया जायेगा. साथ ही संबंधित प्राचार्यों का वेतन रोक दिये जायेंगे. जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से यह सूचना तमाम स्कूलों को सोमवार को भेज दी गयी है. ज्ञात हो कि पटना जिले में 252 स्कूलों में 100 स्कूल के पास प्रबंधन समिति नहीं है. प्रबंधन समिति के नहीं होने से स्कूल के कई विकास कार्य रुके पड़े हैं.
कई स्कूलों में न तो क्लास रूम है और न ही प्रयोगशाला, लाइब्रेरी और लैब की भी सुविधा नहीं है. विकास के नाम पर जमा इन पैसे को स्कूलवाले खर्च नहीं करते हैं, क्योंकि विकास कोष से पैसे खर्च करने के लिए स्कूल प्राचार्य काे स्कूल प्रंबधन समिति से आदेश लेना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement