बैंक में लगी आग, कैश रूम का ताला टूटा मिला

कागजात सहित लाखों की संपत्ति खाक पुलिस को चोरी के बाद आग लगाने का संदेह मसौढ़ी : स्टेशन रोड स्थित सुमित्रा कॉमलेक्स में स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में मंगलवार की रात अचानक आग लग गयी. आग की लपटें खिड़की के बाहर तक आ गयी तब लोगों ने खिड़की से ही पानी फेंकना शुरू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2017 6:45 AM
कागजात सहित लाखों की संपत्ति खाक
पुलिस को चोरी के बाद आग लगाने का संदेह
मसौढ़ी : स्टेशन रोड स्थित सुमित्रा कॉमलेक्स में स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में मंगलवार की रात अचानक आग लग गयी. आग की लपटें खिड़की के बाहर तक आ गयी तब लोगों ने खिड़की से ही पानी फेंकना शुरू किया. मौके पर दमकल की गाड़ी भी पहुंची, पर उसे आग बुझाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक के खजांची रंजीत कुमार व आदेशपाल जितेंद्र कुमार और वीणा देवी को बुलाकर बैंक का मुख्य दरवाजा खुलवाया. अंदर आग की लपटे इतनी तेज थीं कि लोग नजदीक नहीं पहुंच पा रहे थे. स्थानीय लोगों ने बाल्टी में पानी डाल व आसपास के घरों से मोटर से पानी चला कर किसी तरह काफी हद तक आग पर काबू पाया. आग से बैंक प्रबंधक का कमरा और बगल का एक कमरा जल कर राख हो गया.
पुलिस ने जब कैश रूम की जांच की तो तीन दरवाजे से घिरे कैश रूम के दरवाजा का तीन ताला कटा हुआ पाया गया, पुलिस पड़ताल कर रही है कि कहीं कैश रूम के साथ तो छेड़छाड़ नहीं की गयी है. लेकिन, अत्यधिक धुआं रहने व शाखा प्रबंधक के नहीं पहुंचने के कारण वस्तु स्थिति की जानकारी नहीं मिल पायी थी. पुलिस व वहां मौजूद बैंककर्मी भी कटे ताले के संबंध में फिलहाल कुछ बता पाने में सक्षम नहीं थे. बीते शनिवार से बैंक के बंद रहने एवं प्रबंधक के पटना में होने की वजह से आग कैसे लगी और इसके पीछे क्या मकसद था यह सवाल सभी के जेहन में है. शाखा प्रबंधक के पटना से आने की खबर बैंक कर्मियो ने दी. पुलिस भी उनसे पूछताछ के बाद ही कुछ कह पाने में सक्षम होगी.
इधर, थानाध्यक्ष ने बताया कि अगलगी में बैंक का सीसीटीवी कैमरा पूरी तरह जल गया है. उन्होंने कहा कि शाखा प्रबंधक आ रहे है उनके आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी. पुलिस अपने स्तर से ताला कटने और आग लगने की वजह की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version