होली के बाद परेशानी: ट्रेन से फ्लाइट तक नो रूम और लंबी वेटिंग

पटना : होली की छुट्टी खत्म होने के बाद अब वापस काम पर लौटने की चिंता घर आये लोगों को सताने लगी है. पटना से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व कोलकता को जानेवाली अधिकांश ट्रेनों में जहां अगले सप्ताह तक नो रूम व वेटिंग हैं. वहीं, हवाई किराया भी दो से तीन गुणा तक बढ़ गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2017 6:49 AM
पटना : होली की छुट्टी खत्म होने के बाद अब वापस काम पर लौटने की चिंता घर आये लोगों को सताने लगी है. पटना से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व कोलकता को जानेवाली अधिकांश ट्रेनों में जहां अगले सप्ताह तक नो रूम व वेटिंग हैं. वहीं, हवाई किराया भी दो से तीन गुणा तक बढ़ गया है.
बुधवार को पटना से दिल्ली जानेवाले यात्रियों को 8 से 20 हजार, मुंबई के लिए 12 से 35 हजार और बेंगलुरु के लिए 40 हजार रुपये तक देने पड़ेंगे. दिल्ली जानेवाली ट्रेनों में नो रूम को देखते हुए रेल प्रशासन ने स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था भी की है.
दलालों की सक्रियता रोकने के लिए आरक्षण काउंटरों के आसपास भी निगाह रखी जा रही है. हालांकि, मंगलवार को रेलवे स्टेशन से लेकर प्लेटफॉर्मों पर भीड़ नदारद रही. बुधवार से ही काम पर वापस लौटने वालों की भीड़ बढ़ने की उम्मीद है. इसको देखते हुए रेल प्रशासन ने स्टेशन प्रबंधकों को आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं.
पटना से दिल्ली
संपूर्ण क्रांति एसी में वेटिंग व स्लीपर में नो रूम, राजधानी एक्स 15 और 16 को वेटिंग, तूफान एक्स 15 और 16 को वेटिंग, मगध एक्सप्रेस 15 और 16 को वेटिंग, विक्रमशिला एक्स 15 और 16 को वेटिंग, श्रमजीवी 15 व 16 को नो रूम.
पटना से मुंबई
लोकमान्य तिलक सुबह व शाम दोनों में लंबी वेटिंग है.
इंडिगो 7,844
इंडिगो 9,752
इंडिगो 10,707
गो एयर 10,244
गो एयर 14,794
जेट एयरवेज 10,868
जेट एयरवेज 14,683
एयर इंडिया 13,639
पटना से मुंबई का किराया
इंडिगो 12,091
गो एयर 12,426
एयर इंडिया 19,675
जेट एयरवेज 21,017
पटना से बेंगलुरु का किराया
गो एयर 10,027
इंडिगो 11,448
एयर इंडिया 20,988,
जेट एयरवेज 22,977
नोट : (विमान किराया मेक माइ ट्रिप के अनुसार, शाम सात बजे तक)

Next Article

Exit mobile version