बिहार : विधान परिषद की 4 सीटों के लिए मतगणना जारी, कोसी शिक्षक सीट से जदयू उम्मीदवार संजीव कुमार चुनाव जीते
पटना:बिहारमें विधान परिषद कीचार सीटों के लिए आज सुबहआठ बजे से मतगणना जारी है. गया शिक्षक और स्नातक के अलावा कोसी शिक्षक और सारण स्नातक क्षेत्र की 4 सीटों के लिए सभापति अवधेश नारायण सिंह समेत 48 उम्मीदवार मैदान में हैं. विधान परिषद की चार सीटों के लिये हुए चुनावों में जदयू ने अपना खाता […]
पटना:बिहारमें विधान परिषद कीचार सीटों के लिए आज सुबहआठ बजे से मतगणना जारी है. गया शिक्षक और स्नातक के अलावा कोसी शिक्षक और सारण स्नातक क्षेत्र की 4 सीटों के लिए सभापति अवधेश नारायण सिंह समेत 48 उम्मीदवार मैदान में हैं. विधान परिषद की चार सीटों के लिये हुए चुनावों में जदयू ने अपना खाता खोल लिया है और कोसी शिक्षक सीट सेपार्टी को सफलता मिली है. इस सीट से जदयू उम्मीदवार संजीव कुमार विजयी घोषित किये गये हैं. संजीव सिंह को चुनाव में 8309 वोट मिले जबकि भाजपा प्रत्याशी प्रो. जगदीश चंद्र को मात्र 2296 वोटों से संतोष करना पड़ा.
विधान परिषद की अन्य तीन सीटों के लिए मतगणना का काम जारी है. वोटों की शुरूआती गिनती में गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में पहले राउंड की मतगणना हुई है. रालोसपा के प्रत्याशी संजीव श्याम सिंह 3168 मतों से आगे चल रहे हैं. वोटों की गिनती के बाद 6700 मतों की गणना में गया शिक्षक क्षेत्र से रालोसपा के संजीव श्याम सिंह को 2677 मत मिले थे. जबकि राजद के दिनेश यादव को 900 मत मिले थे. दूसरी ओर गया स्नातक सीट से भी विधान परिषद के सभापति औरभाजपा के प्रत्याशी अवधेश नारायण सिंह अपने प्रतिद्वंदी से आगे चल रहे हैं. उनके खिलाफ राजद के डॉ पुनीत कुमार सिंह और कांग्रेस के डॉ. अजय कुमार सिंह मुकाबले में हैं.
गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से रालोसपा निवर्तमान पार्षद संजीव श्याम सिंह, कोसी शिक्षक से जदयू के निवर्तमान पार्षद संजीव कुमार सिंह और सारण स्नातक से पूर्व मंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के महाचंद्र प्रसाद सिंह मैदान में हैं. गया शिक्षक और स्नातक के अलावा कोसी शिक्षक और सारण स्नातक क्षेत्र की 4 सीटों के लिए सभापति अवधेश नारायण सिंह समेत 48 उम्मीदवार मैदान में हैं.
सभापति अवधेश नारायण सिंह समेत 48 की किस्मत पर फैसला अाज
विधान परिषद की चार सीटों के लिए नौ मार्च को हुए द्विवार्षिक चुनाव का परिणाम बुधवार को घोषित हो जायेगा. मतों की गिनती पूर्णिया, गया और सारण मुख्यालय में जारी है. निर्वाचन आयोग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बुधवार की देर शाम तक चारों सीटों के परिणाम जारी कर दिये जायेंगे. चुनाव आयोग ने मतों की गिनती के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं.
गया स्नातक, गया शिक्षक, सारण स्नातक और कोसी शिक्षक निर्वाचन सीट पर नौ मार्च को वोट डाले गये हैं. चार सीटों पर अवधेश नारायण सिंह, रालोसपा के संजीव श्याम सिंह, जदयू के संजीव कुमार सिंह का कार्यकाल आठ मई को समाप्त हो रहा है.
हम के महाचंद्र प्रसाद सिंह की सदस्यता समाप्त हो जाने के कारण सारण स्नातक की सीट खाली रही है. चार सीटों के लिए कुल 48 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसलाआज होने वाला है. गया स्नातक शिक्षक निर्वाचन की सीट पर राजद के डॉ दिनेश प्रसाद यादव, कांग्रेस के हृदय नारायण सिंह का मुकाबला रालोसपा के संजीव श्याम सिंह और रालोसपा के डॉ डीएन सिन्हा से है. सारण स्नातक की सीट पर जदयू के वीरेंद्र प्रसाद यादव और हम के महाचंद्र प्रसाद सिंह के बीच सीधा मुकाबला है. वहीं कोसी शिक्षक निर्वाचन सीट पर जदयू के संजीव कुमार सिंह का मुकाबला भाजपा के प्रो जगदीश चंद्र से है.