फर्जी राशन कार्ड पर नियंत्रण के लिए उन्हें आधार से जोड़ा जा रहा है : नीतीश

पटना : बिहार विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही होली की छुट्टी के बाद आज शुरू हो गयी. बक्सर के भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ मारपीट के मुद्दे पर आज भाजपा सदस्यों ने विधानसभा के बाहरविरोध प्रदर्शन किया. भाजपा नेता अरुण सिन्हा ने सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले कहा था कि वह अपने जिलाध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2017 11:55 AM

पटना : बिहार विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही होली की छुट्टी के बाद आज शुरू हो गयी. बक्सर के भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ मारपीट के मुद्दे पर आज भाजपा सदस्यों ने विधानसभा के बाहरविरोध प्रदर्शन किया. भाजपा नेता अरुण सिन्हा ने सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले कहा था कि वह अपने जिलाध्यक्ष के साथ हुई मारपीट को लेकर कार्य स्थगन प्रस्ताव लायेगी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज विधान परिषद में कहा कि फर्जी राशन कार्ड पर नियंत्रण के लिए उन्हें आधार कार्ड से जोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि दूसरे कई राज्यों में राशन कार्ड को आधार से जोड़ने का लाभ दिखा है.

मालूमहो होली के अवकाश के पहले सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से नहीं चल सकी थी. पटना का हाल का चर्चित सेक्स स्कैंडल सहित अन्य मुद्दों पर सदन में हंगामा होता रहा.

Next Article

Exit mobile version