गमछे से गला दबा कर मारा गया था चंदन को एक आरोपित गिरफ्तार
फुलवारीशरीफ. गौरीचक के खैरा गांव निवासी मजदूर चंदन पासवान की हत्या गमछा से गला दबा की गयी थी. 11 मार्च को गांव के ही लक्ष्मण मांझी के साथ हुए विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि उसी दिन लक्ष्मण मांझी ने चंदन पासवान को अगवा कर लिया और गमछा से गला दबा हत्या कर दी […]
फुलवारीशरीफ. गौरीचक के खैरा गांव निवासी मजदूर चंदन पासवान की हत्या गमछा से गला दबा की गयी थी. 11 मार्च को गांव के ही लक्ष्मण मांझी के साथ हुए विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि उसी दिन लक्ष्मण मांझी ने चंदन पासवान को अगवा कर लिया और गमछा से गला दबा हत्या कर दी और लाश तालाब में फेंक दी. लक्ष्मण मांझी के पास से मृतक का चप्पल व गमछा बरामद हुआ था.
पुलिस ने उससे कड़ी पूछताछ की, तो हत्या की गुत्थी सुलझने लगी. लक्ष्मण मांझी ने पुलिस के सामने हत्या की बात स्वीकार की और उसकी निशानदेही पर खैरा स्थित तालाब से चंदन की लाश बरामद की गयी. मृतक के दो छोटे- छोटे बच्चे हैं. थानेदार संतोष कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी चांदनी देवी ने लक्ष्मण मांझी , लव मांझी, कुश मांझी और उसके बहनोई शैलेंद्र मांझी को नामजद आरोपित बनाया है. पुलिस ने लक्ष्मण मांझी को गिरफ्तार कर लिया है.