मछली मरने के दौरान डूबने से दो बच्चों की मौत
मोकामा : साम्यागढ़ ओपी थाना क्षेत्र के बारी नदी में मछली मरने के दौरान दो बच्चे नदी में डूब गये. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों बच्चों के शवों को नदी से बाहर निकाला गया. घटना के बारे में बताया जाता है कि साम्यागढ़ ओपी के रहनेवाले तेजनारायण साव का पुत्र शिवम कुमार (10) और […]
मोकामा : साम्यागढ़ ओपी थाना क्षेत्र के बारी नदी में मछली मरने के दौरान दो बच्चे नदी में डूब गये. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों बच्चों के शवों को नदी से बाहर निकाला गया.
घटना के बारे में बताया जाता है कि साम्यागढ़ ओपी के रहनेवाले तेजनारायण साव का पुत्र शिवम कुमार (10) और रूपेश साव का पुत्र कुणाल कुमार (10) अपने दो दोस्तों के साथ मछली मरने गांव के निकट बारी नदी में गये थे. मछली मारने के दौरान शिवम कुमार और कुणाल कुमार गहरे पानी में चले गये. कुणाल के साथ गये अन्य दो दोस्तों ने शिवम और कुणाल डूबते देखा, तो शोर मचाना शुरू कर दिया. आसपास के लोगों ने जब पानी में घुस कर पहले कुणाल कुमार को बाहर निकाला. कुणाल इलाज के लिए डॉक्टरों के पास ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी.
वहीं, कुछ समय बाद शिवम का शव बाहर निकला गया. दोनों बच्चों की मौत के गांव में मातम पसर गया. लोगों ने बताया कि चारों बच्चे स्कूल में छुट्टी के बाद मछली मारने चले गये थे.