राजधानी में नौ घरों में लाखों की चोरी
एक ही अपार्टमेंट के छह फ्लैटों में चोरी, दूसरे फ्लैट में रह रहे किरायेदारों पर शक सभी पीड़ित परिवार होली के अवसर पर गये हुए थे अपने-अपने गांव फुलवारी/पटना : राजधानी में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. होली की खुमारी कुछ लोगों को उमंगों पर तब फीकी पड़ गयी जब […]
एक ही अपार्टमेंट के छह फ्लैटों में चोरी, दूसरे फ्लैट में रह रहे किरायेदारों पर शक
सभी पीड़ित परिवार होली के अवसर पर गये हुए थे अपने-अपने गांव
फुलवारी/पटना : राजधानी में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. होली की खुमारी कुछ लोगों को उमंगों पर तब फीकी पड़ गयी जब वे परिवार के साथ होली मनाने के बाद पटना स्थित अपने-अपने फ्लैट पर लौटे. रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के सुभाष नगर रोड नंबर दो, खेमनीचक के इलाके के अपार्टमेंट ग्लोरी पैलेस के छह फ्लैटों में मंगलवार की रात चोरों ने ताला तोड़ कर 15 लाख की भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान चोरों ने इन फ्लैटों में रखे पैसों और गहनों पर हाथ साफ कर दिया. सूचना मिलते ही रामकृष्ण नगर के थानेदार रंजन कुमार दलबल के साथ पहुंचे और छानबीन में जुट गये. चोरों ने राकेश कुमार, संतोष कुमार, सचिन सिन्हा, सरिता देवी व संजीव कुमार एक अन्य के फ्लैटों को अपना निशाना बनाया.
पुलिस के मुताबिक ग्लोरी पैलेस अपार्टमेंट में कुल 16 फ्लैट हैं. इनमें से छह लोगों के फ्लैट में चोरी की घटना से दूसरे फ्लैटों में रहनेवालों पर शक गहरा रहा है. होली की छुट्टी मना कर लौटे फ्लैटों मालिकों ने जब देखा कि उनके घरों का सारा सामान बिखरा पड़ा है और चोरों ने कीमती समान उड़ा लिये हैं, तो उनके होश उड़ गये.
शिक्षक राकेश कुमार ससुराल आरा गये हुए थे. राकेश ने बताया कि उनके फ्लैट का ताला टूटा था और अलमारी के सेफ में रखे गहने गायब थे. राकेश के मुताबिक करीब 12 लाख के जेवरात गायब हैं. सरिता देवी के फ्लैट से तीन लाख के गहने और एक लैपटॉप गायब थे.
संतोष कुमार के फ्लैट से दीवार घड़ी गायब थी, जबकि संजीव कुमार और सचिन सिन्हा के फ्लैटों के ताले टूटे थे, लेकिन कोई सामान चोरी नहीं गयी थी. थानेदार रंजन कुमार ने बताया की मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि 16 फ्लैटों में किरायेदार रहते हैं. इनमें से छह किरायेदार परिवार के साथ होली मनाने गांव गये हुए थे. बाकी 10 फ्लैटों में किरायेदार मौजूद थे. जो परिवार होली में घर गये थे, उनके फ्लैटों में ही चोरी हुई है.
पुलिस सभी किरायेदारों से पूछताछ कर रही है. भीषण चोरी की घटना में किरायेदारों की मिलीभगत की भी जांच की जा रही है.हनुमान नगर : हनुमान नगर निवासी अजय शर्मा 12 मार्च को अगजा के दिन सुबह में पैतृक आवास नौबतपुर गये. किरायेदार संतोष पाठक भी अपने गांव गये हुए थे. इसी बीच चोरों ने घर खाली देख चोरी की घटना को अंजाम दे दिया. इस मामले में पुलिस ने अजय के एक और किरायेदार अनिल को पूछताछ के लिए पकड़ा है. अजय शर्मा उन्हें ही घर की चाबी व देखभाल की जिम्मेवारी देकर गये थे. अजय शर्मा ने बताया कि अनिल को उन्होंने चाबी दी और वे लोग नौबतपुर चले गये. बुधवार की सुबह में उन्हें इसकी जानकारी मिली कि घर में चोरी हो गयी है. इसके बाद वे लोग पहुंचे, तो पाया कि घर में रखे जेवरात समेत अन्य सारे सामान की चोरों कर ली गयी है. पांच-छह लाख का जेवर भी अपने साथ ले गये. उनके किरायेदार संतोष पाठक के फ्लैट का भी दरवाजा तोड़ कर चोरों ने पांच-छह लाख के जेवरात व अन्य सामान की चोरी कर ली है.
राजीव नगर : एक पूर्व मुख्यमंत्री के रिश्तेदार सुधांशु शेखर का आवास राजीव नगर थाने के आशियाना नगर गांधी नगर में है. वे नौ मार्च को अपने पैतृक गांव जमुई गये थे, क्योंकि वहां भी चोरी की घटना हुई थी. इसके बाद वे 12 मार्च को अपने घर लौटे, तो पाया कि मेन गेट का ताला टूटा पड़ा है और हर कमरे में सामान बिखरा हुआ है. चोरों ने अलमारी में रखे लाखों के जेवरात, बरतन व अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली है. राजीव नगर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.