13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेकिंग करने पहुंची पुलिस का विरोध, हंगामा व सड़क जाम

आइजी और एसएसपी से की लिखित शिकायत पटना : पूर्व जल पार्षद स्व अशोक यादव के आवास में शराब होने की सूचना पर चेकिंग करने पहुंचे पीरबहोर थानाध्यक्ष कैसर आलम व उनके जवानों के विरोध में स्थानीय लोग सड़क पर उतर गये और जम कर हंगामा किया. इस दौरान अशोक राजपथ पर थोड़ी देर जाम […]

आइजी और एसएसपी से की लिखित शिकायत
पटना : पूर्व जल पार्षद स्व अशोक यादव के आवास में शराब होने की सूचना पर चेकिंग करने पहुंचे पीरबहोर थानाध्यक्ष कैसर आलम व उनके जवानों के विरोध में स्थानीय लोग सड़क पर उतर गये और जम कर हंगामा किया. इस दौरान अशोक राजपथ पर थोड़ी देर जाम भी लग गया.
इसके बाद स्व अशोक यादव की पत्नी भारती देवी ने पीरबहोर थानाध्यक्ष कैसर आलम व उनके जवानों के खिलाफ जबरन घर में प्रवेश करने, अभद्रता करने और विरोध करने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी देने का आरोप लगाया है. भारती देवी ने इस संबंध में जोनल आइजी नैयर हसनैन खां और एसएसपी मनु महाराज को पीरबहोर थानाध्यक्ष के खिलाफ लिखित शिकायत भी की है. भारती देवी ने बताया है कि एक बजे दिन में पीरबहोर थानाध्यक्ष कैसर आलम उनके घर में जबरन प्रवेश कर गये. उस समय वे खुद व उनके दो छोटे बच्चे वहां थे. इसके बाद कारण पूछने पर पीरबहोर थानाध्यक्ष ने अपशब्दों का प्रयोग किया और धक्का-मुक्की की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें