चेकिंग करने पहुंची पुलिस का विरोध, हंगामा व सड़क जाम

आइजी और एसएसपी से की लिखित शिकायत पटना : पूर्व जल पार्षद स्व अशोक यादव के आवास में शराब होने की सूचना पर चेकिंग करने पहुंचे पीरबहोर थानाध्यक्ष कैसर आलम व उनके जवानों के विरोध में स्थानीय लोग सड़क पर उतर गये और जम कर हंगामा किया. इस दौरान अशोक राजपथ पर थोड़ी देर जाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2017 6:38 AM
आइजी और एसएसपी से की लिखित शिकायत
पटना : पूर्व जल पार्षद स्व अशोक यादव के आवास में शराब होने की सूचना पर चेकिंग करने पहुंचे पीरबहोर थानाध्यक्ष कैसर आलम व उनके जवानों के विरोध में स्थानीय लोग सड़क पर उतर गये और जम कर हंगामा किया. इस दौरान अशोक राजपथ पर थोड़ी देर जाम भी लग गया.
इसके बाद स्व अशोक यादव की पत्नी भारती देवी ने पीरबहोर थानाध्यक्ष कैसर आलम व उनके जवानों के खिलाफ जबरन घर में प्रवेश करने, अभद्रता करने और विरोध करने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी देने का आरोप लगाया है. भारती देवी ने इस संबंध में जोनल आइजी नैयर हसनैन खां और एसएसपी मनु महाराज को पीरबहोर थानाध्यक्ष के खिलाफ लिखित शिकायत भी की है. भारती देवी ने बताया है कि एक बजे दिन में पीरबहोर थानाध्यक्ष कैसर आलम उनके घर में जबरन प्रवेश कर गये. उस समय वे खुद व उनके दो छोटे बच्चे वहां थे. इसके बाद कारण पूछने पर पीरबहोर थानाध्यक्ष ने अपशब्दों का प्रयोग किया और धक्का-मुक्की की.

Next Article

Exit mobile version