भाजपा ने किया जनादेश का अपहरण : सदानंद

पटना : प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने अपने प्रभाव का दुरुपयोग कर गोवा व मणिपुर में जनादेश का अपहरण किया है. इन दो राज्यों के राज्यपालों ने केंद्र के प्रतिनिधि के बदले भाजपा के प्रतिनिधि के रूप में काम किया है. इससे गोवा व मणिपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2017 6:42 AM
पटना : प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने अपने प्रभाव का दुरुपयोग कर गोवा व मणिपुर में जनादेश का अपहरण किया है.
इन दो राज्यों के राज्यपालों ने केंद्र के प्रतिनिधि के बदले भाजपा के प्रतिनिधि के रूप में काम किया है. इससे गोवा व मणिपुर के लोकमत का अपमान हुआ है. उन्होंने कहा कि किसी राज्य के विधानसभा चुनाव में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिलती है तो ऐसी स्थिति में सरकारिया आयोग ने स्पष्ट रूप उस राज्य के राज्यपाल के हाथों में तीन विकल्प दिया है. दूसरे विकल्प में दोनों जगह कांग्रेस सबसे ज्यादा सीटें जीतकर बड़ी पार्टी है. दोनों राज्यों के राज्यपाल को सरकार बनाने के लिए कांग्रेस को बुलाना चाहिए, लेकिन भाजपा को आमंत्रण दिया गया. देकर जनादेश की धज्जियां उड़ा दी.

Next Article

Exit mobile version