16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मार्च महीने में दो बार बिहार भ्रमण पर आयेंगे राष्ट्रपति

पटना : राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी मार्च महीने में दो बार बिहार के दौरे पर आयेंगे. यह पहली बार होगा जब बिहार में कोई राष्ट्रपति एक महीने में छह दिनों के अंतर पर दो बार बिहार के दौरे पर होंगे.महामहिम का पहला दौरा 19 मार्च को राजगीर के लिए होगा. राजगीर में वह अंतरराष्ट्रीय बौद्ध समारोह […]

पटना : राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी मार्च महीने में दो बार बिहार के दौरे पर आयेंगे. यह पहली बार होगा जब बिहार में कोई राष्ट्रपति एक महीने में छह दिनों के अंतर पर दो बार बिहार के दौरे पर होंगे.महामहिम का पहला दौरा 19 मार्च को राजगीर के लिए होगा. राजगीर में वह अंतरराष्ट्रीय बौद्ध समारोह के समापन के मौके पर आयोजित समारोह में शिरकत करेंगे. यह समारोह पिछले लगभग एक महीने से चल रहा है. यह विशेष समारोह राजगीर के अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जायेगा.
इस समारोह में शामिल होने के लिए वह गया एयरपोर्ट पर 19 मार्च (रविवार) को एयरफोर्स के विशेष विमान से दोपहर करीब साढ़े 12 बजे उतरेंगे. इसके बाद वह सेना के विशेष हेलीकॉप्टर से राजगीर पहुंचेंगे. राजगीर में दोपहर पौने तीन से पौने चार बजे तक यह कार्यक्रम चलेगा. शाम पौने चार बजे के करीब उनका गया वापस आने और फिर नयी दिल्ली के लिए रवाना होने का कार्यक्रम है.
हालांकि इस कार्यक्रम को अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है. सुरक्षा कारणों से इसमें बदलाव होने की संभावना है. महामहिम का दूसरा दौरा 24 मार्च को होगा. यह पटना में आद्री के एक विशेष कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे हैं. यह कार्यक्रम पटना के एक होटल में होगा. इसके बाद राष्ट्रपति तीसरी बार तीन अप्रैल को भागलपुर के कहलगांव में जायेंगे. वहां प्राचीन विक्रमशीला विवि के भग्नावशेष का जायजा लेंगे. इसी दिन राष्ट्रपति बांका जिले के बौंसी भी जायेंगे. इसके पहले एक और दो अप्रैल को राष्ट्रपति झारखंड के दौरे पर रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें