बेगूसराय : बिहार में बेगूसराया के चेरिया बरियापुर थाने के खान जहांपुर गांव से गिरफ्तार शिवम सोनी से पूछताछ करने के लिए एटीएस की टीम गुरुवार को पटना आ रही है. यह टीम विशेष तौर से आइएसआइ के नेपाल माड्यूल से जुड़े लिंक की जांच करेगी. इसके अलावा आइबी की भी एक टीम इससे पूछताछ करेगी. शुरुआती जांच में यह बात सामने आयी है कि शिवम सोनी की पहचान मोती पासवान से है. मोती कानपुर में ट्रेन ब्लास्ट का मुख्य अभियुक्त है.
इसके अलावा उसने शमशुल होदा और गिरि का भी नाम सुना है. शिवम की संलिप्तता कानपुर ट्रेन और घोड़ासहन ब्लास्ट से होने से इनकार नहीं की जा सकता है. हालांकि, शिवम ने बिहार पुलिस को बरगलाने की कोशिश की. कभी उसने अपने को फैजाबाद, तो कभी बाराबंकी का रहनेवाला बताया. बुधवार को यूपी एटीएस की टीम के साथ संयुक्त रूप से पूछताछ की गयी, जिसमें उसने अपने को फैजाबाद का निवासी बताया. शिवम को भोजपुरी फिल्मों का शौक है और वह कुछ भोजपुरी फिल्मों में ग्रुप डांसर के रूप में काम भी कर चुका है.