26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#BIHAR/विधान परिषद चुनाव : जदयू व रालोसपा को एक-एक सीट, दो पर मुकाबला जारी, भाजपा के अवधेश नारायण सबसे आगे

पटना/गया :बिहारमें विधान परिषद चुनाव में चार सीटों में से दो के रिजल्ट बुधवार की देर शाम घोषित कर दिये गये, जबकि दो अन्य सीटों पर मतगणनाआज सुबहमेंभी जारी है. कोसी शिक्षक सीट से जहां जदयू के डॉ संजीव कुमार सिंह ने लगातार तीसरी बार जीत हासिल की, वहीं गया शिक्षक सीट पर रालोसपा के […]

पटना/गया :बिहारमें विधान परिषद चुनाव में चार सीटों में से दो के रिजल्ट बुधवार की देर शाम घोषित कर दिये गये, जबकि दो अन्य सीटों पर मतगणनाआज सुबहमेंभी जारी है. कोसी शिक्षक सीट से जहां जदयू के डॉ संजीव कुमार सिंह ने लगातार तीसरी बार जीत हासिल की, वहीं गया शिक्षक सीट पर रालोसपा के संजीव श्याम सिंह ने लगातार दूसरी बार कब्जा जमाया. सारण स्नातक सीट से जदयू के वीरेंद्र नारायण यादव देर रात तक बढ़त बनाये हुए थे.आज सुबह इस सीट के लिए वोटों की गिनती खत्महो गयी है और विरेंद्र नारायण यादव 3450 वोट से आगे चल रहे है. वहीं गया स्नातक सीट से भाजपा प्रत्याशी व विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह एमएलसी चुनाव में सबसे आगे चल रहे है.

गया स्नातक सीट पर आठवें चरण की मतगणना खत्म होने के साथ हीभाजपा उम्मीदवार अवधेश नारायण सिंह 19917 वोटों के साथराजद के पुनीत कुमार सिंह से आगे चल रहे है. उधर, सारण स्नातक सीट के लिए 48995 वोटों की गिनती पूरी कर ली गयी है जिसमें 3255 वोट अवैध पाए गये है. इस सीट पर विरेंद्र नारायण यादव 3500 वोट से आगे चले रहे है. आ‌ठवें राउंड की मतगणना पूरी होने के साथ ही हम के महाचंद्र सिंह पीछे चल रहे है.

इससे पहलेदेर रात तक गया स्नातक सीट से भाजपा प्रत्याशी व विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह और सारण स्नातक सीट से जदयू के वीरेंद्र नारायण यादव देर रात तक बढ़त बनाये हुए थे. कोसी शिक्षक सीट से जदयू प्रत्याशी डाॅ संजीव कुमार सिंह ने भाजपा प्रत्याशी प्रो जगदीश चंद्र को 6013 मतों से पराजित किया. मतगणना के दोनों चरणों में सर्वाधिक मत संजीव कुमार सिंह को मिले. उन्हें 8309 मत और प्रो जगदीश चंद्र को 2296 मत मिले. निर्दल प्रत्याशी डाॅ नीतेश कुमार को 424 मत प्राप्त हुए हैं.

गया शिक्षक सीट से एनडीए (रालाेसपा) प्रत्याशी संजीव श्याम सिंह ने द्वितीय वरीयता के वाेटाें की गिनती के बाद 5674 मत लाकर विजयी घाेषित किये गये. इससे पहले संजीव श्याम सिंह निर्दलीय चुनाव जीते थे, तब लाेजपा के प्राे डीएन सिन्हा काे 36 मताें के अंतर से हराया था. इस बार दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी हृदय नारायण सिंह रहे, जिन्हें 1953 मत मिले. तीसरे स्थान पर लाेजपा प्रत्याशी प्राे डीएन सिंह रहे, जिन्हें 1741 वाेट मिले. चाैथे स्थान पर निर्दलीय प्रत्याशी देववंश सिंह काे 1641 मत हासिल हुए हैं. पांचवें स्थान पर राजद उम्मीदवार प्राे दिनेश प्रसाद यादव रहे. उन्हें महज 1196 मत मिले.

वहीं, गया स्नातक सीट पर प्रथम वरीयता के चौथे राउंड के मताें की गिनती में एनडीए (भाजपा) प्रत्याशी अवधेश नारायण सिंह काे 8900 वाेट, राजद प्रत्याशी डॉ पुनीत कुमार सिंह काे 4328, निर्दलीय प्रत्याशी इ अवधेश कुमार काे 2028, निर्दलीय प्रत्याशी साेम प्रकाश काे 1660, निर्दलीय अमित सिन्हा को 1878, कांग्रेस के अजय कुमार सिंह को 2023, जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के भवानी सिंह को 1222 व निर्दलीय शारिम अली को 902 मत मिले हैं. इस प्रकार अवधेश नारायण सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद उम्मीदवार पुनीत कुमार सिंह से 4562 मताें के अंतर से आगे थे. परिणाम गुरुवार को आयेगा.

सारण स्नातक सीट पर प्रथम वरीयता के मतों की दूसरे राउंड की गिनती के बाद जदयू के वीरेंद्र नारायण यादव 1191 वोटों से आगे थे. उन्हें 6018 वोट मिले थे, जबकि निवर्तमान विधान पार्षद व हम प्रत्याशी महाचंद्र प्रसाद सिंह को 4827 वोट मिले थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें