पटना : बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग के पेपर लीक मामले में गिरफ्तार आइएएस अधिकारी सुधीर कुमार की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे आइएएस अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक आंदोलन करने वाले अधिकारियों और राजभवन के सामने प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. सरकार की ओर से जारी नोटिस में पूछा गया है कि बिना छुट्टी के वे राजभवन कैसे पहुंचे ?
वहीं दूसरी ओर कई आइएएस अधिकारियों ने कार्रवाई को देखते हुए केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने का मन बना लिया है. जानकारी के मुताबिक कई आइएएस अधिकारियों ने आवेदन दिया है, जिसमें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर बुलाने की मांग की गयी है. गौरतलब हो कि सुधीर कुमार की गिरफ्तारी के बाद आइएएस अधिकारियों ने बिहार सरकार के इस फैसले के खिलाफ राजभवन मार्च किया था और अपनी एकजुटता दिखायी थी.