बिहार में अपराध से संबंधित 196.9 करोड रुपये से अधिक की संपत्ति होगी जब्त
पटना : बिहार के वरिष्ठ मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने आज बताया कि प्रदेश में 196.95 करोड रुपये से अधिक अपराध संबंधित संपत्तियों को जब्त करने का प्रस्ताव प्रवर्तन निदेशालय को भेजा गया है. बिहार विधान परिषद में जदयू सदस्य नीरज कुमार द्वारा पूछे गये एक अल्प सूचित प्रश्न का उत्तर देते गृह विभाग के […]
पटना : बिहार के वरिष्ठ मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने आज बताया कि प्रदेश में 196.95 करोड रुपये से अधिक अपराध संबंधित संपत्तियों को जब्त करने का प्रस्ताव प्रवर्तन निदेशालय को भेजा गया है. बिहार विधान परिषद में जदयू सदस्य नीरज कुमार द्वारा पूछे गये एक अल्प सूचित प्रश्न का उत्तर देते गृह विभाग के प्रभारी मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि प्रदेश में 196.95 करोड रुपये से अधिक अपराध संबंधित संपत्तियों को जब्त करने का प्रस्ताव प्रवर्तन निदेशालय को भेजा गया है.
उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय का सबजोनल कार्यालय पटना में कार्यरत है. उक्त कार्यालय को प्रस्ताव बिहार के आर्थिक अपराध इकाई द्वारा भेजे जाने के बाद निदेशालय द्वारा सुसंगत पाये जाने पर जांच प्रारंभ की जाती है. बिजेंद्र ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय को भेजे जा चुके प्रस्तावों में 9 मामलों में 15 अभियुक्त की 19.05 करोड रुपये की अपराध जनित संपत्ति की जब्ती की गयी है. उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय में विचाराधीन प्रस्तावों की संख्या 65 है.