ओलावृष्टि पीड़ितों को सहायता : सीएम
पटना : राज्य में ओलावृष्टि के कारण फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए राज्य सरकार पीड़ित किसानों की सहायता करेगी. क्षति के आकलन की रिपोर्ट आते ही सरकार इस संबंध में निर्णय लेगी. गुरुवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका एलान किया. उन्होंने कहा कि ओलावृष्टि के कारण फसलों को नुकसान […]
पटना : राज्य में ओलावृष्टि के कारण फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए राज्य सरकार पीड़ित किसानों की सहायता करेगी. क्षति के आकलन की रिपोर्ट आते ही सरकार इस संबंध में निर्णय लेगी. गुरुवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका एलान किया. उन्होंने कहा कि ओलावृष्टि के कारण फसलों को नुकसान पहुंचा है. इसको लेकर संबंधित विभागों को निर्देश दिया गया है कि वे पीड़ित जिलों का सर्वेक्षण कर लें. कहां पर कितनी फसलों की क्षति हुई है, इसका सर्वेक्षण भी किया जा रहा है. अभी तक रिपोर्ट नहीं आयी है. रिपोर्ट आने के बाद सरकार जो भी पीड़ित किसान हैं, उनकी सहायता करेगी.
अभी इसका आकलन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री विपक्षी दलों की मांग का जवाब दे रहे थे. शून्यकाल के दौरान भी कई सदस्यों ने ओलावृष्टि में किसानों के हुए फसल क्षति की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया. मुख्य विपक्षी दल भाजपा सदस्य इसको लेकर हंगामा करने का प्रयास कर ही रहे थे कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार का पक्ष रखने के लिए खड़े हो गये. उन्होंने सदस्यों के सवालों का जवाब दिया.