डबल गैस सिलिंडर लेना है, तो जल्द करें आवेदन

पटना : अगर आप पिछले कई माह से डबल गैस सिलिंडर का कनेक्शन लेने के लिए परेशान थे, तो अब आपकी परेशानी दूर होनेवाली है, क्योंकि पिछले आठ महीने से लगी रोक को तेल कंपनियों ने अब हटाने का फैसला किया है. इंडियन ऑयल काॅरपोरेशन ने डबल गैस कनेक्शन देना शुरू भी कर दिया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2017 6:24 AM
पटना : अगर आप पिछले कई माह से डबल गैस सिलिंडर का कनेक्शन लेने के लिए परेशान थे, तो अब आपकी परेशानी दूर होनेवाली है, क्योंकि पिछले आठ महीने से लगी रोक को तेल कंपनियों ने अब हटाने का फैसला किया है. इंडियन ऑयल काॅरपोरेशन ने डबल गैस कनेक्शन देना शुरू भी कर दिया है.
हालांकि, उपभोक्ताओं को इसकी जानकारी न तो कंपनी दे रही है और न गैस वितरक. जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना शुरू होने के कारण कंपनी ने डबल कनेक्शन को बंद कर रखा था, ताकि लक्ष्य प्राप्ति हो सके. डबल कनेक्शन देने की प्रक्रिया 26 फरवरी, 2017 से ही शुरू हो चुकी है. इसके तहत जिनके पास पहले से एक सिलिंडर है, वे दूसरा सिलिंडर ले सकते हैं.
जरूरी बात
आधार कार्ड, बैंक खाता, दो फोटो लगेगा
भुगतान :2400 रुपये, समय लगेगा: दो-तीन दिन, भरना होगा केवाइसी फाॅर्म

Next Article

Exit mobile version