हज यात्रियों को पहली किस्त में देने होंगे Rs 81 हजार

पटना : हज यात्रियों के लिए प्रथम किस्त का एलान हो गया है. उन्हें पहली किस्त में 81000 रुपये जमा करने हैं. ग्रीन व अजीजीया ग्रुप के हज यात्रियों को यह रकम बैंक खाते में जमा करनी है. ये रकम 31 मार्च तक जमा की जायेगी. हज की अंतिम किस्त देनें की तारीखों का एलान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2017 6:25 AM
पटना : हज यात्रियों के लिए प्रथम किस्त का एलान हो गया है. उन्हें पहली किस्त में 81000 रुपये जमा करने हैं. ग्रीन व अजीजीया ग्रुप के हज यात्रियों को यह रकम बैंक खाते में जमा करनी है. ये रकम 31 मार्च तक जमा की जायेगी. हज की अंतिम किस्त देनें की तारीखों का एलान अभी नहीं हुआ है. बिहार स्टेट हज कमेटी के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी राशिद हुसैन ने कहा कि हज कमेटी ऑफ इंडिया ने पहली किस्त जमा करने का एलान कर दिया है.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया या फिर यूनियन बैंक में जमा करने के बाद इसकी रसीद हजकमेटी में जमा कर दें. ऑनलाइन जमा करने के लिए हज कमेटी के वेबसाइट पर जा सकते हैं. यदि आपके पास पे स्लिप है तो ठीक है नहीं तो आप इसे वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. बैंक ड्राफ्ट, चेक या फिर नकद रकम नहीं स्वीकार होंगे. हज कमेटी में भी आपकी मदद के लिए कर्मचारियों को लगाया गया है. अाप हेल्पलाइन 06122203315 पर फोन कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version