जून तक चालू होंगे आरा-छपरा व दीघा-सोनपुर पुल
खुशखबरी. पटना, कैमूर, भोजपुर, बक्सर सहित आसपास के इलाकों से छपरा व यूपी जाना होगा आसान एप्रोच रोड को भी बनाने का काम तेजी से चल रहा पटना :गंगा नदी पर बन रहे आरा-छपरा पुल और दीघा-सोनपुर पुल के उत्तर साइड में एप्रोच रोड का निर्माण जून तक पूरा होने की संभावना है. इसके बाद […]
खुशखबरी. पटना, कैमूर, भोजपुर, बक्सर सहित आसपास के इलाकों से छपरा व यूपी जाना होगा आसान
एप्रोच रोड को भी बनाने का काम तेजी से चल रहा
पटना :गंगा नदी पर बन रहे आरा-छपरा पुल और दीघा-सोनपुर पुल के उत्तर साइड में एप्रोच रोड का निर्माण जून तक पूरा होने की संभावना है. इसके बाद दोनों पुलों को चालू कर दिया जायेगा.
ये दोनों पुल गांधी सेतु के विकल्प बनेंगे. इनके चालू होने से उत्तर व दक्षिण बिहार के बीच आवागमन और आसान हो जायेगा. कैमूर, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, पटना सहित आसपास के इलाके से छपरा, सीवान, गोपालगंज व यूपी की ओर जाना आसान होगा
इनके चालू होने से गांधी सेतु के ऊपरी स्ट्रक्चर बदलने के काम में भी सुविधा होगी. मिली जानकारी के अनुसार आरा-छपरा पुल का काम लगभग पूरा हो चुका है. इसकी दोनों ओर एप्रोच रोड बनाये जा रहे हैं. दीघा-सोनपुर पुल के एप्रोच रोड को भी बनाने का काम तेजी से चल रहा है. सोनपुर साइड में ढाइ किमी एप्रोच रोड बना कर तत्काल कनेक्टिविटी देने का काम होगा. इससे वाहनों का परिचालन शुरू हो सकता है.
पाइलिंग के बाद ऊपर में स्ट्रक्चर का हो रहा है निर्माण
सोनपुर साइड में ढाई किमी में छह सौ मीटर एलिवेटेड रोड बनना है. पाइलिंग के बाद ऊपर में स्ट्रक्चर का निर्माण हो रहा है. दक्षिण साइड (पटना की ओर) में पुल से सटे एलिवेटेड रोड का काम पूरा कर लिया गया है. पुल के चालू होने पर अशोक राजपथ में उतरना आसान होगा. दीघा-सोनपुर पुल पर अलकतरा लगाने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की गयी है.
इस माह के अंत तक टेंडर फाइनल होगा. इसके बाद पुल पर अलकतरा लगाने का काम शुरू होगा. इस पर लगभग साढ़े चार करोड़ खर्च होंगे. पुल के उत्तर सोनपुर साइड में छह किमी एप्रोच रोड का निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम कर रही है. इस पर 245 करोड़ खर्च होंगे. एप्रोच रोड के लिए लगभग 30 एकड़ जमीन मिली है. आरा-छपरा पुल के आरा साइड में 16 किमी और छपरा साइड में एक किमी रोड बनना है.