BSSC पेपर लीक केस : परमेश्वर के मोबाइल ने खोला सेटिंग का राज, मंत्री-विधायक अौर अाइएएस ने की थी पैरवी

पटना : बीएसएससी पेपरलीककेस में प्रतिदिन हो रहे नये खुलासे से बिहार मेंइसमामले को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम है.आयोग के पूर्व सचिव और मुख्य आरोपियों में से एक परमेश्वर राम के जब्त मोबाइल ने इसमामले मेंकई राज उगले हैं.जिससे पेपरलीक प्रकरण में नया मोड़ आ गया है. रिमांड पर आए पूर्व सचिव परमेश्वर राम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2017 8:17 AM

पटना : बीएसएससी पेपरलीककेस में प्रतिदिन हो रहे नये खुलासे से बिहार मेंइसमामले को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम है.आयोग के पूर्व सचिव और मुख्य आरोपियों में से एक परमेश्वर राम के जब्त मोबाइल ने इसमामले मेंकई राज उगले हैं.जिससे पेपरलीक प्रकरण में नया मोड़ आ गया है. रिमांड पर आए पूर्व सचिव परमेश्वर राम के मोबाइल से एसआइटी को बिहार के मंत्री-विधायक, पूर्व सांसद और एक बड़े आइएएसअधिकारी के नंबर मिले हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बार जिस आइएएस अधिकारी का नाम सामने आया है उनकी चर्चा पहले नहीं हुई थी.दरअसल, इसका खुलासा परमेश्वर राम के जब्त मोबाइल के डाटा को रिकवरकरनेपरहुआ है. एसआइटी ने सॉफ्टवेयर की मदद से यह डाटा रिकवर कियाहै. जिससे पता चला है किसियासी गलियारे से भीअनेकों बार परमेश्वरराम के पास पैरवीकीगयी थी.

परमेश्वर ने कई मैसेज भी कर दिये थे डिलीट
जानकारी के मुताबिक जांच के दौरान पता चला है कि पूर्व सचिव परमेश्वरराम जान-बूझकर छोटा और पुराना मोबाइल रखते थे.पेपर लीक प्रकरण सामने आने के बाद पूर्व सचिव के साथियों ने उन्हें मोबाइल के मैसेज डिलीट करने की सलाह दी थी. परमेश्वरराम ने कई मैसेज डिलीट भी कर दिए थे लेकिन सॉफ्टवेयर से उसे रिकवर कर लिया गया.

पूर्व सांसद व जमीन कारोबारी ने भी की थी पैरवी
रिपोर्ट के मुताबिकउत्तर बिहार से एक पूर्व सांसद का भी नाम प्रकाश में है. जिन्होंने अपने करीबियों के लिएपरमेश्वर राम से कई बार पैरवी की और अलग-अलग अभ्यर्थियों के नाम भेजे हैं. जानकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा पैरवी जेल में बंद जमीन कारोबारी आनंद शर्माकीओर सेकियेजाने की बात सामने आयी है.आनंद शर्मा द्वारा करीब 35 अभ्यर्थियों की पैरवी मोबाइल से की गयीहै. परमेश्वर राम को भी इसने जमीन दिलाई थी.

सौ से ज्यादा अभ्यर्थियों के नंबर मिले
मोबाइल में सौ से अधिक अभ्यर्थियों के नंबर मिले हैं. एसआइटी सूत्रोंकेअनुसारइनमेंसेकुछ अभ्यर्थियों से पूछताछ भी हो गयी है. इस दौरान उन्होंने अपने पैरवीकारों के नाम का खुलासा किया है. वहीं एक आइएएस अधिकारी ने अपने बड़े भाई की पत्नी के अलावा एक अन्य अभ्यर्थी की पैरवी एएनएम की परीक्षा के लिएकीहै. बताया जाता है कि परमेश्वर के मोबाइल में इतनी पैरवी आई है कि इसे देखकर एसआइटी भी हैरान है. फिलहाल एसआइटी अब इस बात की जानकारी लेनेमें जुटा है कि जिन लोगों की पैरवी विधायक-मंत्री व आइएएस ने कीहै उनका चयन हुआ या नहीं.

Next Article

Exit mobile version