गुरु महाराज के शस्त्र दर्शन कर लौटी संगत
पटना सिटी : श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 350 वें प्रकाश पर्व को समर्पित श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छत्रछाया व पंज प्यारों की अगुआई में अमृतसर से आये नगर कीर्तन में शामिल संगत शुक्रवार को अमृतसर लौट गयी. हालांकि, इससे पहले दरबार साहिब में सजे दीवान में तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी […]
पटना सिटी : श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 350 वें प्रकाश पर्व को समर्पित श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छत्रछाया व पंज प्यारों की अगुआई में अमृतसर से आये नगर कीर्तन में शामिल संगत शुक्रवार को अमृतसर लौट गयी.
हालांकि, इससे पहले दरबार साहिब में सजे दीवान में तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह ने संगत को गुरु महाराज के बचपन से जुड़े शस्त्र व पवित्र वस्तुओं का दर्शन कराया. बताते चलें कि अमृतसर तप स्थान बाबा बूढ़ा दल के सेवक जत्था इशनान अमृतसर की ओर से संत बाबा सुखवंत सिंह की अगुआई में छह मार्च को अमृतसर से निकला नगर कीर्तन बीते 14 मार्च की देर रात तख्त साहिब आया था. इधर, संत बाबा पिंदरजीत सिंह खालसा की अगुआयी में हुजूर साहिब नादेड़ से आया जत्था भी शनिवार को लौटेगा.
पटना साहिब में पांच मिनट हो ट्रेनों का ठहराव : तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में मत्था टेकने के लिए सिख संगतों का आने का सिलसिला लगातार बना हुआ है. शुक्रवार को भी करीब 200 संगत पंजाब से आयी. हरियाणा के जगादरी से 45 संगत को लेकर तख्त साहिब पहुंचे हरदयाल सिंह वालिया ने बताया कि पटना साहिब स्टेशन पर पंजाब से आनेवाली अकाल तख्त , पंजाब मेल व अन्य ट्रेनों का ठहराव पांच मिनट होना चाहिए़ दो मिनट के ठहराव की वजह से सामान के साथ उतरने में संगत को काफी परेशानी होती है. खासतौर पर बुजुर्ग व महिलाओं को. स्थिति यह है कि खिड़की के रास्ते यात्री उतरते हैं.
पटना सिटी. तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में शुक्रवार को रायपुर(छत्तीसगढ़) से आये जदयू के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल ने 50 सदस्यीय टीम के साथ मत्था टेका.
यहां जदयू महानगर प्रवक्ता अनंत अरोड़ा ने इनका स्वागत किया. शराबबंदी पर रायपुर में होनेवाले आयोजन में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आमंत्रित करने आये प्रदेश अध्यक्ष व जदयू नेताओं ने दरबार साहिब में मत्था टेका. इसके बाद शिष्टमंडल ने बाल लीला गुरुद्वारा व छोटी पटन देवी में भी हाजिरी लगायी.
साथ ही लंगर भी छका. शिष्टमंडल में सीताराम वर्मा, उमाकांत वर्मा, श्रद्धा वर्मा, नर्मदा देवी, अनिता कुमारी, नरेंद्र वर्मा व डॉ रामकुमार सिरमोर के साथ जदयू नेता प्रवीण कुमार, राजेश कुमार, गुड्डू कुमार, राम प्रवेश व संजीव थे.