ऐतिहासिक धरोहर पर स्टांप टिकट जारी
पटना : बिहार के ऐतिहासिक धराेहर शृंखला के तहत पटना जीपीओ फिलाटेलिक ब्यूरो ने पिछले दिनों सम्राट अशोक पर स्टांप बुक लेट जारी किया गया. स्टांप बुक लेट में सम्राट अशोक की तसवीर और अशोक स्तंभ पर दो मूल डाक है. इस बुक लेट का मूल्य है 35 रुपये. पटना जीपीओ के चीफ पोस्टमास्टर अभिजीत […]
पटना : बिहार के ऐतिहासिक धराेहर शृंखला के तहत पटना जीपीओ फिलाटेलिक ब्यूरो ने पिछले दिनों सम्राट अशोक पर स्टांप बुक लेट जारी किया गया. स्टांप बुक लेट में सम्राट अशोक की तसवीर और अशोक स्तंभ पर दो मूल डाक है. इस बुक लेट का मूल्य है 35 रुपये. पटना जीपीओ के चीफ पोस्टमास्टर अभिजीत भट्टाचार्य ने शुक्रवार को बताया कि इसके पूर्व विद्यापति पर भी स्टांप बुक लेट जारी किया जा चुका है. आनेवाले दिनों में विश्व विरासत महाबोधि मंदिर, प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय पर बुक लेट जारी किया जायेगा.