अवैध खनन के खिलाफ हो रही कार्रवाई : मंत्री
पटना : खनन व भूतत्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी ने कहा कि बांका जिले के चांदन नदी से अवैध बालू खनन करनेवाले के खिलाफ कार्ररवाई हो रही है. मामले में 32 लोगों पर एफआइआर हुई है. मनोज यादव के ध्यानाकर्षण के जवाब में मंत्री बाेल रहे थे. मंत्री ने कहा कि चांदन नदी से बालू खनन […]
पटना : खनन व भूतत्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी ने कहा कि बांका जिले के चांदन नदी से अवैध बालू खनन करनेवाले के खिलाफ कार्ररवाई हो रही है. मामले में 32 लोगों पर एफआइआर हुई है. मनोज यादव के ध्यानाकर्षण के जवाब में मंत्री बाेल रहे थे. मंत्री ने कहा कि चांदन नदी से बालू खनन के लिए महादेव इंकलेव को कांट्रैक्ट मिला है. बालू उठाव के लिए बंदोबस्त 20 घाट में 12 घाट का सिया से स्वीकृति प्राप्त है. खनन व भूतत्व मंत्री ने कहा कि एक घाट की स्वीकृति की प्रक्रिया चल रही है. शेष सात घाट का सिया से पर्यावरण अनापत्ति प्रमाणपत्र का इंतजार है. सात घाट में अवैध बालू का उठाव करनेवाले तीन लोगों पर एफआइआर दर्ज की गयी है.