फसल बीमा में बिहार पांच राज्यों में शामिल : आलोक

पटना. सहकारिता मंत्री आलोक मेहता ने कहा कि फसल बीमा कराने के मामले में बिहार प्रथम पांच राज्यों में शामिल हो गया है. खरीफ 2016 में 14़ 83 लाख किसानों का फसल बीमा कराया गया. रबी फसल के लिए बीमा का काम अभी चल रहा है. अभी तक 11़ 30 लाख किसानों का फसल बीमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2017 7:09 AM
पटना. सहकारिता मंत्री आलोक मेहता ने कहा कि फसल बीमा कराने के मामले में बिहार प्रथम पांच राज्यों में शामिल हो गया है. खरीफ 2016 में 14़ 83 लाख किसानों का फसल बीमा कराया गया. रबी फसल के लिए बीमा का काम अभी चल रहा है. अभी तक 11़ 30 लाख किसानों का फसल बीमा कराया गया है. सामान्य वाद-विवाद के बाद सहकारिता मंत्री जवाब दे रहे थे. मंत्री के जवाब का विपक्ष ने बहिष्कार किया. केंद्र पर आरोप लगाते हुए मंत्री ने कहा कि फसल बीमा में केंद्र व राज्य की हिस्सेदारी 50-50 फीसदी है.
फिर भी फसल बीमा का नाम प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रखा गया है. उन्होंने कहा कि किसानों से 13 लाख टन धान की खरीद हुई है. लगभग एक लाख 10 हजार किसानों को 1229़44 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि सब्जी फेडरेशन की स्थापना होगी.सहकार भवन का निर्माण होगा. पश्चिम चंपारण में गुड़ और खाड़साड़ी उद्योग व भागलपुर, नौगछिया में केला व रेशे पर आधारित प्रसंस्करण इकाई स्थापित की जायेगी. मंत्री ने कहा कि सुपौल, दरभंगा और सारण में नये सहकारी बैंक नाबार्ड के माध्यम से खुलेंगे. उन्होंने कहा कि देश भर में अमूल के बाद सुधा दूसरा सबसे बड़ा ब्रांड है.

Next Article

Exit mobile version