Advertisement
बजट सत्र : नवजात की देखरेख के लिए मिलेगा पैसा
बच्चियों की माताओं के मजदूरी नुकसान की भरपाई करेगी सरकार : तेज प्रताप पटना : स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि राज्य में नवजात बच्चियों की देखभाल के लिए माताओं को होनेवाली मजदूरी के नुकसान की भरपाई पर सरकार विचार कर रही है. उन्होंने कहा कि बच्चियों को मृत्यु से बचाव के लिए […]
बच्चियों की माताओं के मजदूरी नुकसान की भरपाई करेगी सरकार : तेज प्रताप
पटना : स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि राज्य में नवजात बच्चियों की देखभाल के लिए माताओं को होनेवाली मजदूरी के नुकसान की भरपाई पर सरकार विचार कर रही है. उन्होंने कहा कि बच्चियों को मृत्यु से बचाव के लिए कई तरह के कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. इसमें बेटी रक्षक रथ द्वारा आम लोगों में जागरूकता लाने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. साथ ही बालिकाओं की मृत्यु दर को कम करने के लिए कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं.
स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव शुक्रवार को विधानसभा में तारकिशोर प्रसाद के अल्पसूचित प्रश्न का जवाब दे रहे थे. उन्होंने स्वीकार किया कि राज्य में नवजात बालिकाओं की मृत्यु दर में 17 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इसकी रोकथाम के लिए कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. राज्य में 36 न्यू बर्न केयर यूनिट की स्थापना की गयी है. यहां बीमार होने पर नवजातों का इलाज किया जा रहा है. संजय सरावगी के अल्पसूचित प्रश्न के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में आइजीआइएमएस में कैंसर संस्थान की स्थापना की गयी है. इसे जल्द चालू कराया जायेगा.
स्वास्थ्य मंत्री ने बांसुरी से सदन को अपने पक्ष में कर लिया है : नंद किशोर
स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने सदन में अपने संक्षिप्त उत्तर से सदस्यों को संतुष्ट करने का प्रयास किया. इस पर भाजपा नेता व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री नंद किशोर यादव ने चुटकी ली और कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने बांसुरी से पूरे सदन को अपने पक्ष में कर लिया है. उन्होंने राजेंद्रनगर अति विशिष्ट नेत्र अस्पताल में नेत्र बैंक की स्थापना को लेकर सवाल पूछा था. इस पर मंत्री ने कहा कि चार माह में इसे पूरा कर लिया जायेगा. इस पर नंदकिशोर यादव ने कहा कि बांसुरी की आवाज चारों ओर पहुंच रही है.
विधानसभा में श्मशान व कब्रिस्तान मुद्दे पर हंगामा
पटना. श्मशान और कब्रिस्तान के मुद्दे को लेकर शुक्रवार को विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. पक्ष व विपक्ष के सदस्यों में इस मुद्दे को लेकर तीखी नोकझोंक हुई. विपक्ष के लोग वेल में आ गये और रिपोर्टर टेबुल को उलटने का प्रयास किया तथा कागज छीन लिया गया. आसन पर बैठे इलियास हुसैन दोनों पक्ष से शांत होने की अपील करते रहे, लेकिन उनकी भी बात कोई नहीं सुन रहा था.
संसदीय कार्यमंत्री सहित पूरा सत्ता पक्ष अमार्यादित आचरण करने वाले सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. हंगामा बढ़ता देख आसन ने कहा कि शनिवार को कार्यमंत्रणा समिति इस मुद्दे पर विचार करेगी. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव और विपक्ष के नेता डॉ प्रेम कुमार के बीच भी नोक-झोंक भी हुई. वहीं, थोड़ी देर के लिए माले के सदस्य वेल में धरने पर बैठ गये. 140 से अधिक प्रस्ताव लाये गये. विधानसभा में भोजनावकाश के बाद गैर सरकारी संकल्प पर चर्चा शुरू हुई, सदन ठीक से ही चल रहा था इसी दौरान भाजपा के संजय सरावगी ने श्मशानों को विकास का प्रस्ताव रखा. प्रभारी मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि सरकार इस पर विचार कर एक व्यापक नीति बनायेगी. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी के रिजल्ट के बाद भाजपा के लोग राज्य में सांप्रदायिकता को बढ़ावा देना चाह रहे हैं. बिहार में यह नहीं चलेगा.
राजगीर को उपराजधानी बनाने की मांग
शक्ति सिंह यादव ने राजगीर को उपराजधानी का दर्जा देने का प्रस्ताव रखा. प्रभारी मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि इस तरह का अभी सरकार का कोई प्रस्ताव नहीं है. सदन ने इस प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया. विजय सिन्हा ने बड़हिया को और सुधीर कुमार ने सिकंदरा, लाल बाबू राय ने सकरा को अनुमंडल बनाने, नौशाद आलम ने पौखाकौली, बेबी कुमारी ने मुजफ्फरपुर के भीखनपुर को, महबूब आलम ने कटिहार के अबादपुर को प्रखंड का दर्जा दने का प्रस्ताव रखा. सरकार की ओर से कहा गया कि संबंधित जिलाधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गयी है.
रेल मंत्रालय को भेजा जायेगा प्रस्ताव
राज्य सरकार सीतामढ़ी के भीसापरसौनी से मधवापुर होते हुए मधुबनी, जयनगर रेलखंड के निर्माण का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजेगी. विधानसभा में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित हुआ. गैर सरकारी संकल्प के तहत पूर्व मंत्री डाॅ रंजू गीता ने सदन में यह मांग रखी. परिवहन मंत्री चंद्रिका राय ने कहा कि राज्य सरकार इस प्रस्ताव को केन्द्र सरकार को भेजेगी. भाजपा विधायक मिथिलेश तिवारी ने कहा कि सवैया हवाई अड्डा का जीर्णोद्धार कर उड़ानों का संचालन हो. प्रभारी मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि केंद्र सरकार के रक्षा मंत्रालय से राज्य सरकार इसकी अनुशंसा करेगी.
संबद्धता पूरी नहीं होने से डीएड की परीक्षा है स्थगित
शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने बताया कि राज्य के 44 अध्यापक शिक्षा संस्थान (प्रारंभिक स्तर) के संबद्धता की कार्रवाई पूरी नहीं होने से डीएड कोर्स की परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी है. संबद्धता नहीं होने के चलते सत्र 2015-17 के विद्यार्थियों की परीक्षा नहीं हो सकी है. शिक्षा मंत्री शुक्रवार को विधानसभा में रवि ज्योति कुमार के ध्यानाकर्षण सूचना का जवाब दे रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement