यौनशोषण का मामला : निखिल और उसके पिता भेजे गये जेल

पटना. पूर्व मंत्री की बेटी के यौनशोषण के मुख्य आरोपित व ऑटोमोबाइल कारोबारी निखिल प्रियदर्शी और उसके पिता रिटायर्ड आइएएस अधिकारी कृष्ण बिहारी सिन्हा को उत्तराखंड से शुक्रवार की शाम पटना लाया गया. इसके बाद दोनों को एससी-एसटी के विशेष जज अखिलानंद दूबे की अदालत में पेश किया, जहां से बाप-बेटे को 14 दिनों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2017 7:36 AM
पटना. पूर्व मंत्री की बेटी के यौनशोषण के मुख्य आरोपित व ऑटोमोबाइल कारोबारी निखिल प्रियदर्शी और उसके पिता रिटायर्ड आइएएस अधिकारी कृष्ण बिहारी सिन्हा को उत्तराखंड से शुक्रवार की शाम पटना लाया गया. इसके बाद दोनों को एससी-एसटी के विशेष जज अखिलानंद दूबे की अदालत में पेश किया, जहां से बाप-बेटे को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
इस दौरान बुद्धा कॉलोनी पुलिस ने निखिल प्रियदर्शी को तीन दिनों के रिमांड पर लेने का आग्रह किया. इस मामले में शनिवार को न्यायालय में सुनवाई होगी. इधर बचाव पक्ष की ओर से न्यायालय को यह जानकारी दी गयी कि आरोपित कृष्ण बिहारी सिन्हा की उम्र 72 साल है और वह हृदय रोग से पीड़ित हैं, इसलिए उन्हें उचित इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा जाये. जबकि एससी-एसटी न्यायालय के स्पेशल पीपी श्यामनंद सिंह ने बचाव पक्ष की दलील का विरोध किया और न्यायालय को जानकारी दी कि सारे साक्ष्य आरोपित के खिलाफ हैं. इस पर न्यायालय ने बेऊर जेल प्रशासन को हिदायत दी है कि वह अपने स्तर से उनके इलाज के लिए आवश्यक व्यवस्था करे.
निखिल प्रियदर्शी व उसके पिताकृष्ण बिहारी सिन्हा समेत अन्य के खिलाफ पीड़िता ने एससी-एसटी थाने में यौनशोषण का मामला और पटना के बुद्धा कॉलोनी थाने में मानहानि का मामला दर्ज कराया है.
पटना पुलिस की सूचना पर उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल इलाके में वाहन चेकिंग के दौरान बाप-बेटे को पकड़ा गया था. इसके बाद पटना पुलिस दोनों को उत्तराखंड से तीन दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर लेकर शुक्रवार को पटना पहुंची. दूसरी ओर इस मामले में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजेश पांडेय की जमानत अर्जी पर अब 22 मार्च को सुनवाई होगी. ब्रजेश पांडे के अधिवक्ता ने न्यायालय से समय मांगा था.

Next Article

Exit mobile version