बक्सर रेलवे ट्रैक विस्फोट मामले में सासाराम से नक्सली गिरफ्तार

मंगलेश तिवारी बक्सर: दानापुर-मुगलसराय रेलखंड के बक्सर रेलवे ट्रैक उड़ाने की कोशिश मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है. सासाराम में छापेमारी कर पुलिस ने मामले में संलिप्त एक नक्सली मनोज कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ कर घटना में शामिल उसके साथियों की गिरफ्तारी को लेकर संभावित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2017 3:33 PM

मंगलेश तिवारी

बक्सर: दानापुर-मुगलसराय रेलखंड के बक्सर रेलवे ट्रैक उड़ाने की कोशिश मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है. सासाराम में छापेमारी कर पुलिस ने मामले में संलिप्त एक नक्सली मनोज कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ कर घटना में शामिल उसके साथियों की गिरफ्तारी को लेकर संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. नक्सली की गिरफ्तारी सासाराम जिले के सूर्यपुरा थाना के अगरेड कला गांव से हुई है. गौरतलब हो कि हादसे के बाद तत्कालीन रेल एसपी जितेंद्र मिश्रा के निर्देश पर दानापुर रेल डीएसपी के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया गया था. वहीं इस मामले में एसटीएफ की टीम भी छापेमारी कर रही थी.

बताया जाता है कि दोनों टीमों के संयुक्त निर्देशन में छापेमारी कर हुई गिरफ्तारी हुई. गिरफ्तार नक्सली का नाम मनोज कुमार बताया जा रहा है. रेल एसपी नवीन चन्द्र झा ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि नक्सली से पूछताछ के आधार पर कई क्लू हाथ लगे हैं. इसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी चल रही है.बताते चले कि 6 फरवरी को बक्सर से पूरब नदांव रेलवे हॉल्ट के पास से जब अपर इंडिया एक्सप्रेस ट्रेन डाउन लाइन से गुजर रही थी तभी ट्रैक पर विस्फोट हुआ था.

Next Article

Exit mobile version