नियुक्ति घोटाले में शामिल JDU विधायक मेवालाल चौधरी को लेकर सदन में उठा प्रश्न

पटना : सदन से लगातार अनुपस्थित चल रहेजदयूके विधायक मेवालाल चौधरी का शनिवार को विधानसभा में अल्पसूचित प्रश्न आया. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने अल्पसूचित प्रश्न के लिए उनका नाम पुकारा. सदन से कोई आवाज नहीं आयी. इस पर अध्यक्ष ने सदस्य के अनुपस्थित कहने के साथ तारांकित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2017 5:55 PM

पटना : सदन से लगातार अनुपस्थित चल रहेजदयूके विधायक मेवालाल चौधरी का शनिवार को विधानसभा में अल्पसूचित प्रश्न आया. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने अल्पसूचित प्रश्न के लिए उनका नाम पुकारा. सदन से कोई आवाज नहीं आयी. इस पर अध्यक्ष ने सदस्य के अनुपस्थित कहने के साथ तारांकित प्रश्न के लिए सदस्यों का नाम पुकारना शुरू कर दिया. सदस्य गुलजार देवी का तारांकित प्रश्न का उत्तर मिलने के बाद विरोधी दल के नेता प्रेम कुमार द्वारा फिर से मेवालाल चौधरी के सवाल को लेकर आसन से जानकारी मांगी. पूछा मेवालाल चौधरी कहां हैं. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कहीं उनको बचाने की कोशिश तो नहीं कर रही है.

इस पर आसन की ओर से बताया गया कि वह इतना जानते हैं कि प्रश्न पूछने के लिए सदस्य सदन में उपस्थित नहीं हैं. इस पर कांग्रेस के सदानंद सिंह ने आसन का ध्यान यह कहते हुए आकृष्ट कराया कि क्या विपक्ष के नेता को इस समय यह प्रश्न उठाने का अधिकार है? मालूम हो कि मेवालाल चौधरी का नाम सबौर कृषि विवि में नियुक्ति घोटाला में आने के बाद सदन से लगातार अनुपस्थित चल रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version