नवादा : बीजेपी के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उत्तर प्रदेश के पूर्व कबिना मंत्री आजम खान और असदउद्दीन ओवैसी पर जमकर निशाना साधा है. गिरिराज सिंह ने कहा है कि दोनों लोग विकृत मानसिकता के हैं और उसी से ग्रसित भी हैं. गिरिराज सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह हमेशा इस तरह की बयानबाजी करते रहते हैं. गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की जीत कब्रिस्तान के ऊपर श्मशान की जीत नहीं है बल्कि सबका साथ और सबके विकास के सिद्धांत पर जीत हुई है. गिरिराज सिंह ने कहा कि देश में हो रहे विकास कार्यों का लाभ हर वर्ग को मिल रहा है. चाहे वह हिंदू हो या मुसलमान या फिर किसी संप्रदाय का हो. ऐसा नहीं है कि किसी के साथ कोई भेदभाव बरता जा रहा है.
गिरिराज सिंह ने केंद्र की योजनाओं की तारीफ करते हुए कहा कि उज्जवला जैसी योजनाओं का लाभ सभी को मिल रहा है. गिरिराज ने कहा कि अपनी विकृत मानसिकता के कारण ही ये दोनों नेता देश विरोधी कार्य करते हैं. गौरतलब हो कि इससे पूर्व एआइएमआइएम के अध्यक्ष ओवैसी ने यूपी चुनाव के बाद भाजपा की जीत पर तंज कसते हुए कहा था कि भाजपा की जीत कब्रिस्तान पर श्मशान की जीत है.