तेज प्रताप यादव सहित तीन मंत्रियों को बरखास्त करने की मांग

पटना : बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों में आज राजग में शामिल भाजपा सहित अन्य विपक्षी दलों ने बिहार कर्मचारी चयन आयोग के जरिये एएनएम की बहाली में पैरवी करने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव सहित नीतीश कुमार मंत्रिमंडल से तीन मंत्रियों को बरखास्त किये जाने की मांग की. बिहार विधान परिषद स्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2017 6:54 PM

पटना : बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों में आज राजग में शामिल भाजपा सहित अन्य विपक्षी दलों ने बिहार कर्मचारी चयन आयोग के जरिये एएनएम की बहाली में पैरवी करने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव सहित नीतीश कुमार मंत्रिमंडल से तीन मंत्रियों को बरखास्त किये जाने की मांग की. बिहार विधान परिषद स्थित अपने कक्ष में पत्रकारों से प्रतिपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा पिछले महीने आयोजित लिपिक संवर्ग की परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच कर रही.

पेपर लीक मामला

विशेष जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट में गिरफ्तार बीएसएसएसी के पूर्व सचिव परमेश्वर राम के मोबाइल फोन से प्राप्त जानकारी का जिक्र किया है जिसमें एएनएम की बहाली में पैरवी करने वालों में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव के ओएसडी शंकर प्रसाद, विधि मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा और सहकारिता मंत्री आलोक मेहता का नाम आया है जिन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाना चाहिए और एनएनएम बहाली मामले की सीबीआइ से जांच करायी जाये.इन लोगों के अलावा एएनएम बहाली के लिए पैरवी करने वालों में पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह, जदयू विधायक राम बालक सिंह और भाजपा विधायक सुरेश शर्मा के नाम भी शामिल हैं.

सुशील मोदी ने मीडिया को दिया बयान

सुशील ने कहा कि मीडिया में आयी रिपोर्ट में जिस शंकर प्रसाद द्वारा वसंती कुमारी सहित तीन एएनएम अभ्यर्थियों के लिए एसएमएस भेजा गया वे तेज प्रताप के ओएसडी हैं और जिनके विभाग में ही एएनएम की बहाली होनी थी. उन्होंने कहा कि जहां तक इस मामले में भाजपा विधायक सुरेश शर्मा द्वारा पैरवी किये जाने की बात है तो उनसे पार्टी द्वारा इस संबंध पूछे जाने पर शर्मा ने कहा है कि उन्होंने कोई फोन नहीं किया है फिर भी अगर सरकार चाहती है तो जांच करवा सकती है.

Next Article

Exit mobile version