बिहार में 9192 सरकारी नलकूप, चालू हैं मात्र 4964
पटना : बिहार में 4964 चालू हैं और 4228 गैर क्रियाशील नलकूपों को क्रियाशील करने की कार्रवाई की बजट उपलब्धता के आधार पर की जायेगी. बिहार विधान परिषद में भाजपा सदस्य नीरज कुमार द्वारा पूछे गये एक तारांकित प्रश्न का लघु जल संसाधन मंत्री तेज प्रताप यादव की अनुपस्थिति में उत्तर देते हुए सहकारिता मंत्री […]
पटना : बिहार में 4964 चालू हैं और 4228 गैर क्रियाशील नलकूपों को क्रियाशील करने की कार्रवाई की बजट उपलब्धता के आधार पर की जायेगी. बिहार विधान परिषद में भाजपा सदस्य नीरज कुमार द्वारा पूछे गये एक तारांकित प्रश्न का लघु जल संसाधन मंत्री तेज प्रताप यादव की अनुपस्थिति में उत्तर देते हुए सहकारिता मंत्री आलोक कुमार ने बताया कि प्रदेश में कुल राजकीय नलकूपों की संख्या 10242 है जिसमें से 1050 नलकूप के असफल होने के कारण 9192 नलकूप क्रियाशील करने योग्य हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान में 4964 नलकूप क्रियाशील हैं जिससे सिंचाई हो रही है.
उन्होंने कहा कि पटना उच्च न्यायालय द्वारा सभी नलकूपों को क्रियाशील करने का आदेश प्राप्त हुआ है. बजट उपलब्धता के आधार पर नलकूपों को क्रियाशील करने की कार्रवाई की जायगी.