एयर एशिया की उड़ान पर सस्पेंस बरकरार

पटना: एयर एशिया के उड़ान की सुविधा पटना से शुरू होने पर सस्पेंस की स्थिति बन गयी है. कंपनी ने अभी तक एयरपोर्ट प्रशासन को उड़ान भरने संबंधित कंफर्मेशन लेटर नहीं भेजा है. न ही एयरपोर्ट परिसर में कार्यालय और टिकट काउंटर के लिए संपर्क साधे गये हैं. ऐसे में प्रस्तावित समय (एक जून) से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2017 2:59 AM
पटना: एयर एशिया के उड़ान की सुविधा पटना से शुरू होने पर सस्पेंस की स्थिति बन गयी है. कंपनी ने अभी तक एयरपोर्ट प्रशासन को उड़ान भरने संबंधित कंफर्मेशन लेटर नहीं भेजा है. न ही एयरपोर्ट परिसर में कार्यालय और टिकट काउंटर के लिए संपर्क साधे गये हैं. ऐसे में प्रस्तावित समय (एक जून) से उड़ान सेवा शुरू करना मुश्किल होता नजर आ रहा है.

कुछ महीने पहले एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (एएआइ) की तरफ से एयर एशिया की उड़ान सेवा शुरू करने संबंधित प्रस्ताव पटना भेजा गया था. इसके बाद कंपनी को पटना एयरपोर्ट प्रशासन से संपर्क कर स्थानीय व्यवस्था करनी थी. एयरपोर्ट निदेशक आरएस लाहौरिया ने बताया कि अभी तक कंपनी की तरफ से किसी तरह का कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है.

पत्र मिलने पर ही परिसर में कार्यालय व टिकट काउंटर के लिए स्थान आवंटित किये जायेंगे. इस पूरी प्रक्रिया में वक्त लगता है.एयर एशिया की वेबसाइटपर दिल्ली से पटना की टिकट बुकिंग का भी कोई ऑप्शन नहीं उपलब्ध है.

Next Article

Exit mobile version