गांधी सेतु : रात में मरम्मत, दिन भर बाइपास जाम

पटना: गांधी सेतु पर यात्री शेड के पास शुक्रवार की रात को मरम्मत का काम किया गया. जिसका असर शनिवार को देखने को मिला. पूरा बाइपास दिन भर जाम रहा. मालवाहकों के साथ-साथ यात्री वाहनों को भी जीरो माइल पार करने में घंटों का वक्त लग गया. ट्रैफिक डीएसपी तृतीय शब्बीर अहमद ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2017 3:11 AM
पटना: गांधी सेतु पर यात्री शेड के पास शुक्रवार की रात को मरम्मत का काम किया गया. जिसका असर शनिवार को देखने को मिला. पूरा बाइपास दिन भर जाम रहा. मालवाहकों के साथ-साथ यात्री वाहनों को भी जीरो माइल पार करने में घंटों का वक्त लग गया. ट्रैफिक डीएसपी तृतीय शब्बीर अहमद ने बताया कि गांधी सेतु पर यात्री शेड के पास रात को सड़क मरम्मती की गयी थी. जिसके कारण अधिकतर गाड़ियां निकल नहीं पायी. सुबह में नियमित परिचालन शुरू होने और वाहनों के दबाव के चलते जाम की स्थिति उत्पन्न हुई. जाम से निबटने के लिए वैशाली की तरफ से आनेवाली गाड़ियों को घंटों रोका गया. जाम का असर मसौढ़ी तक देखने को मिला.
होमगार्ड हड़ताल का भी दिखा असर : होमगार्ड हड़ताल का असर जाम पर भी देखने को मिला. ट्रैफिक कर्मियों की कमी के चलते परिचालन सुचारू नहीं हो पाया. गाड़ियां जाम से निकलने के चक्कर में विपरीत दिशा में चलने लगी, जिससे जाम भीषण हो गया. ट्रैफिक पुलिस के पदाधिकारियों को खुद बाइपास पहुंचना पड़ा.
समय पर स्कूल नहीं पहुंचे बच्चे : जाम के कारण स्कूली बस समय पर स्कूल नहीं पहुंच पायी. कई स्कूल के बच्चे एक क्लास बीत जाने के बाद स्कूल पहुंचे, तो कई छोटी गाड़ियां वापस लौट गयी. बाॅल्डवीन एकेडमी के प्राचार्य डॉ राजीव रंजन सिन्हा ने बताया अधिकतर स्कूल बसें एक से डेढ़ घंटे लेट स्कूल पहुंची.
समय पर नहीं चलीं गाड़ियां, यात्री हुए परेशान
भीषण जाम के चलते बाइपास पर बसों की कतार लगी रही. परिवहन की बसें समय पर पटना नहीं पहुंच पायी. परिवहन निगम के पदाधिकारियों के मुताबिक बख्तियारपुर की तरफ से आनेवाली वाहन अपने शेड्यूल पर नहीं चले. साथ ही पाली-बिहटा जानेवाली बसों का परिचालन बाधित रहा. बस स्टैंड से बिहारशरीफ जा रहे बस चालक विनोद ने बताया कि जीरो माइल पहुंचने में दो घंटे से ज्यादा का वक्त लग गया. नवादा के यात्री अभिनव सिंह ने बताया कि जाम में धूल, धुआं व गरमी से परेशान रहे.

Next Article

Exit mobile version