दो दिनों में आठ डिग्री गिरा पारा

पटना : शहर के तापमान में पिछले दो दिनों में आठ डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गयी है. पारा 35 डिग्री से गिरकर 24 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है. हवा भी थोड़ी सर्द है. शहर के आसमान में बादल छाये रहने की वजह से यह प्रभाव देखा गया है. मौसम विज्ञान केंद्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2017 8:30 AM
पटना : शहर के तापमान में पिछले दो दिनों में आठ डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गयी है. पारा 35 डिग्री से गिरकर 24 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है. हवा भी थोड़ी सर्द है. शहर के आसमान में बादल छाये रहने की वजह से यह प्रभाव देखा गया है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के चलते बादल छा रहे हैं. हवाएं अपने साथ आर्द्रता लेकर आ रही हैं, जिससे बादल बन रहे हैं. यह स्थिति सोमवार तक रहेगी.
मंगलवार से फिर खिलेगी धूप : मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक सोमवार को भी बादल छाये रहेंगे. तापमान कमोबेश रविवार की तरह ही होगा. पश्चिमी विक्षोभ की वर्तमान प्रक्रिया सोमवार को समाप्त हो जायेगी. इसके बाद मंगलवार से फिर से धूप खिलने के आसार हैं.
बादलों में छिपा रहा सूरज :
रविवार को शहर का मौसम सुहाना रहा. सूरज बादलों में छिपा रहा. शहर का अधिकतम तापमान 26.4 व न्यूनतम तापमान 15.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हवाओं में आर्द्रता 72 फीसदी तक दर्ज किया गया, जिससे दोपहर में वाहन चालकों को ठंडक का एहसास हुआ. ग्रामीण इलाकों में बूंदाबांदी भी हुई.

Next Article

Exit mobile version