बूथ कमेटियों को किया जायेगा मजबूत : राय

भाजपा के जिलाध्यक्षों व पार्टी पदाधिकारियों की बैठक संपन्न पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि एक पखवारे के भीतर राज्य के 63 हजार मतदान केंद्रों पर भाजपा की बूथ कमेटियों को मजबूत कर लिया जायेगा. संगठन की मजबूती के लिए पंचायत से जिला स्तर तक 5 से 11 सदस्यीय मार्गदर्शक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2017 8:38 AM
भाजपा के जिलाध्यक्षों व पार्टी पदाधिकारियों की बैठक संपन्न
पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि एक पखवारे के भीतर राज्य के 63 हजार मतदान केंद्रों पर भाजपा की बूथ कमेटियों को मजबूत कर लिया जायेगा. संगठन की मजबूती के लिए पंचायत से जिला स्तर तक 5 से 11 सदस्यीय मार्गदर्शक मंडल का गठन किया जायेगा. राय रविवार को पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्षों,आजीवन सहयोग निधि योजना के प्रभारियों एवं पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे.
विस में प्रतिपक्ष के नेता डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि चार राज्यों में पार्टी को मिली जबरदस्त सफलता का असर बिहार पर भी पड़ेगा. सह संगठन मंत्री शिव नारायण ने संगठन की मजबूती के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला. बैठक में विधान पार्षद लालबाबू प्रसाद, संजय मयुख प्रदेश महामंत्री सुधीर कुमार शर्मा, डॉ. संजय चौरसिया, पूर्व मंत्री नीतीश मिश्र सहित कई पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version